छात्र-छात्राओं ने निकाली मतदाता जगरूकता रैली, प्रबन्धक धनंजय सिंह ने दिखायी हरी झंडी

भारतीय लोकतंत्र की रीढ़ है मतदान
मतदान की रचनात्मक भूमिका पर सभी ने किया संबोधन
प्रबंधक धनंजय सिंह ने दी लोकसभा चुनाव के इतिहास की जानकारी
चंदौली जिले में रामगढ़ स्थित लोकनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता एवं पुनरीक्षण अभियान के अनुपालन में रैली एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने स्लोगन, पट्टिका एवं जन जागरुकता अभियान के माध्यम से लोगों को जागरूक किया तथा भारतीय लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु वाद-विवाद प्रतियोगिता के माध्यम से भारतीय संविधान की रीढ़ लोकतंत्र में मतदान की भूमिका पर पोस्टर आदि का निर्माण किया।

वक्ताओं एवं प्राध्यापकों ने मतदान की रचनात्मक भूमिका पर अपने व्याख्यान दिए। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ सर्वेश कुमार शर्मा ने मतदान को पर्व के रूप में मनाने एवं अपनी हिस्सेदारी की बात कही। उक्त मतदाता रैली को संस्थापक प्रबंधक धनंजय सिंह ने हरी झंडी देकर रवाना किया।
संस्थापक प्रबंधक धनंजय सिंह ने संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान भारतीय संविधान की रीढ़ है। इसी कड़ी में भारत में प्रथम चुनाव से लेकर वर्तमान चुनाव की परिचर्चा की और विस्तार से जानकारी दी। साथ ही लोगों को बताया कि मतदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने एवं लोकतंत्र को मजबूत होता है। सबकी भागीदारी से देश आगे बढ़ेगा।
इस कार्यक्रम में डॉ नीलम प्रजापति, रफत जहां, रितेश पांडेय, रामदुलार एवं जय प्रकाश के साथ कॉलेज के बच्चे उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*