स्व. रजत सिंह की तीसरी पुण्यतिथि पर बांटी पाठ्य सामग्रीपाठ्य सामग्री पाकर बच्चे हुए खुश
चंदौली जिले के चहनियां क्षेत्र में समाजसेवी स्व. रजत सिंह की तीसरी पुण्यतिथि पर सोमवार को क्षेत्र के कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय नैढ़ि के बच्चों को शिक्षिका वैशाली सिंह के द्वारा कॉपी, कलम, कटर, पेंसिल, रबर आदि पाठ्य सामग्रीयों का वितरण किया गया।
आपको बता दें कि उक्त अवसर पर स्व. रजत सिंह की बहन शिक्षिका वैशाली सिंह ने कहा कि व्यक्ति का आना जाना इस नश्वर संसार का सबसे बड़ा सत्य है। किंतु इस क्रम में कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो अपने सत्कर्मों से लोगों के दिलों में सदा के लिए जगह बना लेते हैं। स्व. रजत सिंह ऐसे ही लोगों में से एक थे। उनका जीवन सदा दूसरों को प्रेरणा देता रहेगा।
इस अवसर पर भूपेंद्र सिंह, सचिन सिंह, आलोक यादव, प्रधानाचार्य आसमां बेगम, नाहिद सुल्ताना, कंचन यादव आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*