जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कम्पोजिट विद्यालय रैपुरा में समर कैंप का आयोजन, बच्चों ने सीखा हुनर और खेलों में दिखाया जोश

खेल गतिविधियों के माध्यम से बच्चों ने खूब मनोरंजन किया उन्होंने यह भी यह कहा कि ऐसे समर कैम्प प्राइवेट विद्यालयों में होते थे पहली बार सरकारी स्कूल के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 6 ,7, 8 के बच्चो के लिए किया जा रहा है जो बहुत सुखकर है।
 

कम्पोजिट विद्यालय रैपुरा में समर कैंप का सफल समापन

सरस्वती वंदना और स्वागत गीत से हुई कार्यक्रम की शुरुआत

बच्चों ने सीखी चित्रकला

मूर्तिकला, संगीत और खेल गतिविधियाँ

चंदौली जिले के सकलडीहा विकास खण्ड अन्तर्गत कम्पोजिट विद्यालय रैपुरा में समर कैम्प के अंतिम दिन मंगलवार को विभिन्न गतिविधियों को किया तथा विधिवत समर कैम्प समापन किया गया। कैम्प बच्चों के साथ उनके अभिभावकों को भी बुलाया गया था ।

आपको बता दें कि बच्चों ने सरस्वती बन्दना का गायन करके कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत किया इसके बाद आए हुए अतिथियों का स्वागत गान गाकर स्वागत किया । बच्चों के बीच चित्र कला ' मूर्ति कला ' कुर्सी दौड़ 'रस्साकस्सी ' कैरम 'लूडो गायन बादन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

Summer camp

विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष रामलाल ने कहा कि समर कैम्प बच्चों ने विभिन्न गतिविधियों के साथ हुनर सीखकर दैनिक जीवन में उपयोग कर सकतें हैं । खेल गतिविधियों के माध्यम से बच्चों ने खूब मनोरंजन किया उन्होंने यह भी यह कहा कि ऐसे समर कैम्प प्राइवेट विद्यालयों में होते थे पहली बार सरकारी स्कूल के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 6 ,7, 8 के बच्चो के लिए किया जा रहा है जो बहुत सुखकर है।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानध्यापक डॉ० देवेन्द्र प्रताप सिंह, अशोक कुमार सिंह यादव, शिवकुमार प्रजापति, हरिओम तिवारी, संजय कुमार, अपरबल, मंजू देवी, विभा देवी, रामकिशुन सहित कई लोग उपस्थित रहे ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*