जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

भाजपा नेताओं की जारी है चर्चा, सकलडीहा विधानसभा में जारी गोष्ठी का दौर

भारतीय जनता पार्टी सकलडीहा पश्चिमी मंडल में भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्म के अभिभाषण पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया , संगोष्ठी की शुरुवात पंडित दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण करके की गई ।
 

अमृतकाल का यह कालखंड स्वतंत्रता की स्वर्णिम

विकसित भारत के निर्माण का है कालखंड

भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने की बजट की तारीफ

चंदौली जिले के सकलडीहा विधानसभा के अमडा में भारतीय जनता पार्टी सकलडीहा पश्चिमी मंडल में भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्म के अभिभाषण पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया , संगोष्ठी की शुरुवात पंडित दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण करके की गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अरुण मिश्रा व संचालन मंडल महामंत्री रामभरोष गुप्ता ने किया। संगोष्ठी में लोकसभा चुनाव 2024 के विषय सहित राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा की गई।

Suryamuni tiwari


मंडल  संगोष्ठी को संबोधित करते हुए भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी है भाजपा सरकार में देश प्रदेश नित नए आयाम स्थापित कर रहा है प्रदेश में योगी जी के नेतृत्व में जो बजट पेश किया गया वह आजादी के अमृतकाल का स्वर्णिम बजट है अमृतकाल का यह 25 वर्ष का कालखंड, स्वतंत्रता की स्वर्णिम शताब्दी का,और विकसित भारत के निर्माण का कालखंड है ।
ये 25 वर्ष हम सब के लिए और देश के प्रत्येक नागरिक के लिए कर्तव्यों की पराकाष्ठा करके दिखाने के है यह हमारे सामने युग निर्माण का अवसर है और हमे इस अवसर के लिए शत प्रतिशत सामर्थ्य के साथ हर क्षण कार्य करना है।

Suryamuni tiwari

 इस मौके पर अरुण मिश्रा, जैनेंद्र धर दूबे, रामभरोश गुप्ता, अभय पाठक, मनीष प्रजापति, मिंटू चौबे ,आशु मौर्या, सतेंद्र कुमार, सत्यप्रकाश तिवारी, सुख्खू खरवार, दीपक राम, निजाम यादव, रामकरण राम सहित इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*