जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सकलडीहा पीजी कॉलेज में मतदाता जागरूकता अभियान, तहसीलदार ने की अपील ​​​​​​​

चंदौली जिले के सकलडीहा पीजी कॉलेज सकलडीहा में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत मतदाता स्वीप कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
 

लोकसभा चुनाव के तहत आयोजन

सकलडीहा पी जी कॉलेज में स्वीप कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण

राष्ट्रीय सेवा योजना के बच्चों को तहसीलदार ने दी जानकारी

 

चंदौली जिले के सकलडीहा पीजी कॉलेज सकलडीहा में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत मतदाता स्वीप कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तहसीलदार राहुल सिंह एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय ने किया। 

सर्वप्रथम छात्र-छात्राओं को मतदाता संकल्प पत्र दिया गया फिर उसके बाद मतदाता शपथ दिलाया गया। मुख्य अतिथि तहसीलदार राहुल सिंह  ने कहा कि आप सभी लोगों को मतदान की जिम्मेदारी निभानी है। उसके साथ ही अपने-अपने माता-पिता को भी मतदान के लिए जागरूक करना है। 

Sveep Programme

इस मौके पर प्राचार्य प्रदीप कुमार पांडेय ने कहा कि लोकतंत्र का आधार मतदान है। इसलिए जितना ज्यादा मतदान होगा, लोकतंत्र उतना ही मजबूत होगा। उसके बाद राष्ट्रीय सेवा योजना के विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर के पुरस्कृत किया गया।

Sveep Programme

 कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. जितेंद्र यादव ने किया। वहीं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. श्याम लाल यादव ने किया। इस अवसर पर  प्रो. शमीम राइन, प्रो विजेंद्र सिंह, डॉ. दयाशंकर सिंह यादव, नायब तहसीलदार अजीत जायसवाल, डॉक्टर अनिल तिवारी इत्यादि उपस्थिति रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*