स्वर्ण व्यवसायी समाज ने किया संगठनात्मक चुनाव, कुलदीप वर्मा अध्यक्ष व संतोष वर्मा बने मीडिया प्रभारी
स्वर्ण व्यवसायिक समस्याओं पर भी हुई चर्चा
इलाके में बंदी के लिए तय हुए नए नियम
जानिए संगठन में किसको दी जिम्मेदारी
चंदौली जिले के चहनिया कस्बे के शिव मंदिर परिसर में रविवार को स्वर्ण व्यवसायी समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन हुआ। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ व्यवसायी अशोक सेठ ने की। बैठक में समाज के संगठनात्मक चुनाव आम सहमति से संपन्न हुए, जिसमें विभिन्न पदों के लिए प्रतिनिधियों का चयन किया गया।
संगठन के नए पदाधिकारियों में कुलदीप वर्मा को अध्यक्ष, सतीश सेठ को उपाध्यक्ष, श्यामसुंदर सेठ को महामंत्री, संतोष वर्मा को मीडिया प्रभारी, मोनू सेठ को संगठन मंत्री, और शिवकुमार को व्यवस्थापक चुना गया। वहीं, अशोक सेठ को संरक्षक के रूप में नियुक्त किया गया।
बैठक के दौरान व्यवसाय से जुड़ी समस्याओं पर भी चर्चा हुई। समाज के सदस्यों ने स्थानीय स्तर पर हो रही चुनौतियों, सुरक्षा व्यवस्था और आपसी समन्वय पर विचार रखते हुए माह की पहली और पंद्रहवीं तारीख को स्वैच्छिक पाक्षिक बंदी का निर्णय लिया। यह कदम व्यवसायियों के हित और सामूहिक एकजुटता के उद्देश्य से उठाया गया है। इसके अतिरिक्त संगठन को मजबूत करने और सामाजिक कार्यों के लिए सभी स्वर्ण व्यवसायियों से आर्थिक सहयोग देने की भी सहमति बनी।
बैठक में रामप्रसाद सेठ, संजय कुमार सेठ, दीपक सेठ, शिवम, अजय सेठ, राहुल, रतन सेठ, अन्नू सेठ, अजीत सेठ सहित कई व्यवसायी उपस्थित रहे। सभी ने नए पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं और समाज की एकता व विकास के लिए सहयोग का संकल्प लिया।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






