जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

लल्लन आर तिवारी बीएड कॉलेज में विद्यार्थियों के बीच स्मार्टफोन और टैबलेट का वितरण

प्रो. राजाराम शुक्ला के दौर में इंटरनेट से घर बैठे लोग बहुत कुछ सीख रहे हैं। मोबाइल लोगों की जरूरत बन है। लेकिन अगर इसका गलत दिशा में प्रयोग किया गया तो घातक साबित होगा।
 

बीएचयू के निदेशक प्रो. राजाराम शुक्ला ने बांटे फोन

स्मार्टफोन और टैबलेट प्रकार विद्यार्थियों के चेहरे पर आई खुशी

यूपी सरकार की है ये खास योजना

चंदौली जिले के चहनियां स्थित लल्लन आर तिवारी बीएड कॉलेज में विद्यार्थियों के बीच स्मार्टफोन और टैबलेट का वितरण किया गया।

इस दौरान मुख्य अतिथि मालवीय भवन बीएचयू के निदेशक प्रो. राजाराम शुक्ला ने विद्यार्थियों को स्मार्ट व टैबलेट फोन प्रदान किया। उन्होंने कहा कि इसका सही दिशा में प्रयोग करें। इससे शिक्षा में मदद मिलेगी। इसके साथ ही अन्य चीजें भी सीख सकते हैं।

आपको बता दें कि प्रो. राजाराम शुक्ला के दौर में इंटरनेट से घर बैठे लोग बहुत कुछ सीख रहे हैं। मोबाइल लोगों की जरूरत बन है। लेकिन अगर इसका गलत दिशा में प्रयोग किया गया तो घातक साबित होगा।

उन्होंने विद्यार्थियों से फोन का सही दिशा में प्रयोग करने का आह्वान किया। स्मार्ट फोन पाकर छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे।

इस दौरान आनंद तिवारी, डॉ. एस बी तिवारी, डॉ. डीसी पांडेय, विनोद कुमार चौधरी आदि मौजूद रहे।

 

 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*