आईटीआई कालेज में छात्रों को टैबलेट वितरण, तकनीकि शिक्षा में मिलेगी मदद
टैबलेट स्मार्टफोन से छात्र-छात्राओं को नई तकनीकी में मिलेगी सहायता
मुख्य अतिथि राहुल एल तिवारी ने बांटे टैबलेट
सरकार की योजना की भरपूर तारीफ
चंदौली जिले के चहनिया ब्लॉक के महुअर कला स्थित स्व. राम जी तिवारी आईटीआई कालेज में शनिवार को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित अति महत्वाकांक्षी योजना के तहत मुंबई से आये मुख्य अतिथि राहुल ग्रुप आफ एजुकेशन सचिव राहुल एल तिवारी ने 105 छात्र-छात्राओं को निःशुल्क टैबलेट कालेज परिसर में वितरण किया।
इस दौरान मुख्य अतिथि राहुल ग्रुप आफ एजुकेशन सचिव ने कहा कि सरकार द्वारा यह योजना छात्र -छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए लायी गयी है। इसका उपयोग भविष्य में अपने कैरियर को देखते हुए करें, न कि मनोरंजन के लिए। टैबलेट व स्मार्टफोन से छात्र-छात्राओ को नई तकनीकी से सहायता मिलती रहेगी।
साथ में कहा कि सरकार द्वारा डिजिटल तकनीक से जोड़ने की कोशिश के तहत उसके समकक्ष छात्र- छात्राओं को स्मार्ट फोन व टैबलेट का लगातार वितरण किया जा रहा है। उसका सदुपयोग करते हैं तो निश्चित ही यह हमारे लिए बहुत लाभदायक होगा। सरकार द्वारा यह योजना छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए प्रोत्साहित किया है। साथ ही डिजिटल से छात्रों को जोड़ने का कार्य किया है।
इस अवसर पर संस्था के प्रबंधक आनन्द आर तिवारी सोनू , निदेशक डॉ. शशिभूषण तिवारी ,आईटीआई कालेज के प्रिंसिपल ई. विनोद कुमार चौधरी, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. डीसी पांडेय , परमात्मा वर्मा, राहुल इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल बृजेश सिंह, नदीश तिवारी, प्रदीप तिवारी, अवधेश तिवारी मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*