जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

देवेंद्र ITI महेशी के छात्रों को बांटे गए टैबलेट, मिला योगी सरकार की योजना का लाभ

जो छात्र अपने रोजमर्रा कि जिंदगी में देश विदेश कि गतिविधियों के बारे में जानकारी व रोजगार के बारे में घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं। ऐसे में टैबलेट काफी उपयोगी लगता है।
 

स्वामी विवेकानंद  युवा सशक्तिकरण योजना

टैबलेट पाकर छात्रों के चेहरे खिलखिला उठे

वर्तमान और भविष्य की जरूरतों के अनुसार करें उपयोग

चंदौली जिले के देवेन्द्र आई टी आई महेशी ने सत्र 2022-24 के छात्रों को अत्याधुनिक तरीके से पढ़ाई करने के लिए स्वामी विवेकानंद  युवा सशक्तिकरण योजनान्तर्गत  लाभान्वित होने वाले अभ्यर्थियों को  टैबलेट का वितरण किया। इस दौरान टैबलेट पाकर छात्रों के चेहरे खिलखिला उठे।

 इस मौके पर मुख्य अतिथि भाजपा नेता विनोद कुमार सिंह  व पत्रकार सुजीत कुमार यादव ने सरस्वती माता के तैल्यचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। मौके पर संबोधित करते हुए मुख्य‌ अतिथि ने कहा कि कई बार मोबाइल पर कई जरूरी काम करना पॉसिबल नहीं होता है।

tablet distribution
वहीं, लैपटॉप लेकर कहीं आना-जाना आसान नहीं होता। ऐसे में आपके सामने टैबलेट का विकल्प बचता है। जो छात्र अपने रोजमर्रा कि जिंदगी में देश विदेश कि गतिविधियों के बारे में जानकारी व रोजगार के बारे में घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं। ऐसे में टैबलेट काफी उपयोगी लगता है।

 पत्रकार सुजीत कुमार यादव ने कहा कि  इस योजना का उद्देश्य युवाओं को वर्तमान और भविष्य की जरूरतों के अनुसार कौशल प्रदान करना है। इसका लाभ सारे लोग उठा सकते हैं।

tablet distribution

वहीं कॉलेज के प्रबंधक महेश वर्मा ने कहा कि स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना की शुरुआत यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा 2023 में की गयी थी। इस योजना के तहत उच्च शिक्षण संस्थानों में अध्ययन कर रहे राज्य के मेधावी छात्र-छात्राओं अगले 5 वर्षों तक निशुल्क स्मार्टफोन एवं टैबलेट वितरित किए जाएंगे।

 अगर आप स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत आवेदन करके स्मार्टफोन या टैबलेट का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो आईं टी आई में प्रवेश अवश्य कराए रोजगार के साथ टैबलेट पा सकते हैं।

डॉक्टर हीरामन बैध ने कहा कि राज्य में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत छात्र-छात्राओं को मुफ्त स्मार्टफोन या टैबलेट प्रदान कर उन्हें हाईटेक शिक्षा से जोड़ना है।  इस मौके पर संस्थान के अनुदेशक व प्रधानाचार्य भी मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*