जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

छात्र छात्राओं को बाबूजी के हाथों मिला टैबलेट, खुश हो गए छात्र-छात्राएं

सरकार द्वारा जो योजना छात्र छात्राओं को मिल रही है उसका सही उपयोग करें। आज के डिजिटल जमाने मे यह टैबलेट मील का पत्थर साबित हो रहा है।
 

महुअर कालेज में टैबलेट वितरण कार्यक्रम

विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत टैबलेट वितरण

संस्थापक प्रबन्धक लल्लन आर तिवारी के हाथों मिला ये तोहफा

चंदौली जिले के राहुल नॉलेज सिटी महुअरकलां के अंतर्गत संचलित लल्लन आर तिवारी महाविद्यालय एवं बीएड कॉलेज में बीएड के छात्र छात्राओं को मंगलवार  को विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत स्मार्टफोन का वितरण समूह के संस्थापक चैयरमैन लल्लन आर तिवारी 'बाबू जी' के द्वारा किया गया।

tablet distribution

इस अवसर पर लल्लन तिवारी ने लाभार्थी छात्र- छात्राओं को शुभकामनाएं दी एवं स्मार्टफोन का उपयोग विकास के एवं सकारात्मक कार्यों के लिए करने को कहा। साथ में कहा कि सरकार द्वारा जो योजना छात्र छात्राओं को मिल रही है उसका सही उपयोग करें। आज के डिजिटल जमाने मे यह टैबलेट मील का पत्थर साबित हो रहा है। इसका उपयोग मनोरंजन के लिए बल्कि पढ़ाई लिखायी के लिए करें।

tablet distribution

  इस अवसर पर विनोद सिंह , प्रदीप तिवारी , अवधेश तिवारी , नदीश तिवारी ,विवेक मिश्रा , प्रदीप प्रजापति एवं अन्य स्टाफ मौजूद रहे ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*