जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

फुटबाल मैच में सीता पोखरी की टीम ने पेनाल्टी शूट आउट में टांडा को हराया

अतिथियों ने कहा कि खेल और उससे जुड़ी प्रतियोगिताएं जहां स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का वातावरण सृजित करती हैं, वहीं समाज को प्रेम और सौहार्द का संदेश भी देती हैं।
 

शमीम स्पोर्टिंग क्लब करा रहा है प्रतियोगिता

धरांव के खेल मैदान पर  फुटबाल कप प्रतियोगिता

सीता पोखरी की टीम  टांडा को हराकर आगे निकली

चंदौली जिले के धानापुर में शमीम स्पोर्टिंग क्लब धरांव के खेल मैदान पर  फुटबाल कप की  प्रतियोगिता का  आयोजन हो रहा है। आज के मैच में रोमांचक मैच खेलते हुए सीता पोखरी की टीम ने टांडा की टीम को पेनाल्टी शूट में हारा दिया। साथ ही आगे के मैच हेतु अपना रास्ता साफ किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पिंटू यादव, जिला पंचायत सदस्य धानापुर सेक्टर नंबर दो  ने हाथ मिलाकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। साथ ही गेंद को किक कर प्रतियोगिता का आगाज़ भी किया। अपने सम्बोधन में अतिथि  ने सर्वप्रथम बाबा शाह अकरम की  धरती धरांव को सलाम करते हुए कहा कि  इस धरती पर  आकर जो फक्र महसूस हुआ, उसका वर्णन शब्दों में कर पाना असंभव है।

इसी क्रम में अतिथियों ने कहा कि खेल और उससे जुड़ी प्रतियोगिताएं जहां स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का वातावरण सृजित करती हैं, वहीं समाज को प्रेम और सौहार्द का संदेश भी देती हैं।

इस  अवसर पर आयोजक मण्डल के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा आये हुए अतिथियों का माल्यार्पण करते हुए स्वागत किया। इसी क्रम में जीशान खां द्वारा  अतिथि  का  इस्तकबाल किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से  अफजाल खां, नूर अख्तर, इरशाद निजामी, रौनक अली, बाबू मास्टर खाँ, छोटू खाँ, वकील अहमद,  जितेंद्र मौर्या, चिराऊजी लाल, अंगद यादव, साकिर अली, इमरान खाँ, अब्दुल्ला अंसारी, नेसार खाँ,  मंसूर खाँ आदि उपस्थित रहे। रेफरी की भूमिका में फरतुल्ला .रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*