टांडा-कैथी पीपा पुल पर फिर शुरू हुआ आवागमन, लोगों ने ली राहत की सांस

लंबे इंतजार के बाद पुल पर दोबारा शुरू हुआ आवागमन
पुल बंद होने से नाव ही बना था एकमात्र सहारा
रविवार से पैदल और दोपहिया वाहनों की आवाजाही शुरू
चंदौली जिले के टांडाकला में लंबे इंतजार के बाद प्रयागराज भेजे गए पीपा पुल पर लगने वाले प्लेट बीते गुरुवार को ही कैथी घाट पर आ गए लेकिन पीपा पुल पर लगाने का काम शुरू नहीं किया गया था।
आपको बता दें कि पीपा पुल बंद होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई थी। रविवार से पैदल व बाइक सवारों के लिए पुल से आवागमन शुरू कर दिया गया। सोमवार की शाम तक सभी प्लेट लगाकर चार पहिया वाहनों की आवाजाही शुरू करा दी जाएगी। टांडाकला घाट से बीते 12 जनवरी को लोहे की प्लेट प्रयागराज भेजे गए थे। महाकुंभ मेले के लिए पीपा पुल पर लगे लोहे की प्लेट अधिकारी ले गए थे। पीपा का प्लेट हटाकर पुल पर आवागमन बंद करा दिया गया था।

महाकुंभ स्नान खत्म होने के बाद प्लेट को लगाया जाना था लेकिन, महाकुंभ समाप्त होने के 40 दिन बाद भी लोहे की प्लेट नहीं लगाई गई। इससे लोगों को वाराणसी, मार्कंडेय महादेव, गाजीपुर आदि जगहों पर जाने के लिए मजबूरी में नाव से सफर करना पड़ रहा था। पुल न रहने से टांडा सहित अन्य क्षेत्रों के लोगों को चार पहिया वाहन से घूमकर सफर कर मार्कंडेय महादेव दर्शन करने जाना पड़ रहा था। हालांकि, अब पुल से आवागमन शुरू होने से राहत मिली है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*