कब और कैंस बनेगा आंगनवाड़ी केन्द्र, ऐसे बाहर बैठकर पढ़ते हैं टांडा कला में बच्चे
टांडा कला में नहीं है आंगनवाड़ी
स्कूल के बाहर खुले आसमान के नीचे पढ़ाई करने को मजबूर है छोटे मासूम बच्चे
स्कूल की भी हालत है खराब
अधिकारी जानकर बने हैं अनजान
आपको बता दें कि चहनिया विकास खंड के सोनबरसा टांडाकला गांव में आंगनबाड़ी भवन निर्माण नहीं होने से कार्यकत्रियां बच्चों को सोनबरसा के प्राथमिक विद्यालय में पढ़ा रही थीं। सोनबरसा प्राथमिक विद्यालय जर्जर हो जाने के कारण पांच माह पूर्व शिक्षा विभाग की तरफ से दो रूम छोड़ कर शेष गिरा दिया गया।
वहीं उसके स्थान पर अभी तक नए भवन का भी निर्माण नहीं हो सका है। इससे विद्यालय के सभी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं को दो कमरों में बैठ कर पढ़ना पड़ रहा है। वहीं इसके बाद से आंगनबाड़ी के बच्चे विद्यालय के बाहर बैठकर पढ़ाई कर रहे हैं।
ग्राम प्रधान राधिका देवी के प्रतिनिधि आनंद सोनकर ने कहा कि कई बार अधिकारियों से लिखित व मौखिक शिकायत की गई, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। जमीन देने के लिए स्वीकृति भी दे दी गई है, लेकिन अभी तक आंगनबाड़ी केंद्र नहीं बन सका है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*