जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

शिक्षक संघ ने उठाई पुरानी पेंशन बहाली की मांग, कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने दिया समाधान का भरोसा

उन्होंने बताया कि हाल ही में लगभग 2,000 शिक्षकों के लिए पुरानी पेंशन योजना के दायरे में लाने का प्रस्ताव कैबिनेट में प्रस्तुत किया गया है और इस पर आवश्यक कार्रवाई प्रचलित है।
 

शिक्षक संगठन ने सौंपा पुरानी पेंशन बहाली का पत्रक

कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर से मिला प्रतिनिधिमंडल

1961 बेनिफिट रूल्स के तहत पेंशन की मांग

चंदौली जिले के सकलडीहा में बीएड शिक्षा मित्र शिक्षक संगठन के प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी रविवार को कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर से उनके सकलडीहा स्थित आवास पर मिले और शिक्षकों के लिए पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर उन्हें एक पत्रक सौंपा। संगठन ने यह मांग 1961 बेनिफिट रूल्स के नियम 3 के तहत की है, जिसमें प्रावधान है कि यदि किसी अस्थायी कर्मी का नियमित चयन उसी विभाग में होता है तो उसकी पूर्व सेवा को जोड़कर उसे पुरानी पेंशन का लाभ दिया जाए।

इस अवसर पर बीएड शिक्षा मित्र शिक्षक संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष निठोहर सत्यार्थी और जिलाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि लाखों शिक्षा मित्र, जो अब अध्यापक के रूप में कार्यरत हैं, वर्षों से पुरानी पेंशन योजना की बहाली की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह केवल न्याय का सवाल नहीं, बल्कि शिक्षकों के भविष्य की सुरक्षा से जुड़ा विषय है।

कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने शिक्षक प्रतिनिधियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हाल ही में लगभग 2,000 शिक्षकों के लिए पुरानी पेंशन योजना के दायरे में लाने का प्रस्ताव कैबिनेट में प्रस्तुत किया गया है और इस पर आवश्यक कार्रवाई प्रचलित है।

बैठक के दौरान शिक्षक संघ के अन्य पदाधिकारी हजारी प्रसाद, अरुण रत्नाकर, अवधेश कुमार यादव, गिरिजेश दादा, चंद्रमौली दीक्षित और गणेश राम भी उपस्थित रहे। सभी ने मंत्री के आश्वासन पर भरोसा जताते हुए उम्मीद जताई कि आने वाले समय में पुरानी पेंशन योजना पर सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*