बंग्लादेश में हिन्दुओं के ऊपर हो रहे अत्याचार का विरोध, शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर किया विरोध
बंग्लादेश में हिन्दुओं के हत्या से बढ़ रहा आक्रोश
जिले के शिक्षकों ने विरोध प्रदर्शन करके दिखायी नाराजगी
काली पट्टी बांध कर शिक्षकों ने जताया विरोध
चंदौली जिले के चहनिया क्षेत्र में बंग्लादेश, कोलकाता, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश सहित कई जगहों पर हो रहे अमानवीय कृत्य व अत्याचार को लेकर विद्यालयो में भी विरोध दिवस मनाया गया ।राहुल इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया ।
आपको बता दें कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की संस्था हिन्दू रक्षा मंच द्वारा बंग्लादेश में हुई लोकतंत्र की हत्या तथा वहां के एक वर्ग द्वारा हिंदुओ पर अमानवीय व्यवहार, कोलकाता में महिला डॉक्टर की हत्या, महाराष्ट्र के बदलापुर में दो बच्चियों संग घृणित दुराचार, उत्तर प्रदेश के जौनपुर में बच्चियों संग घिनौना अत्याचार को लेकर गुरुवार को विरोध दिवस मनाया गया । इनके समर्थन में विद्यालयो में भी विरोध दिवस मनाया गया ।
राहुल इंटरनेशनल स्कूल में दो मिनट का मौन रखकर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया । इस दौरान प्रबन्धक आनन्द तिवारी सोनू ने कहा कि समाज मे ऐसे घृणित कार्य करने वालो को कड़ी से कड़ी सजा देनी चाहिए । चाहे वह कही के भी हो ।
इस दौरान विरोध करने वालो में प्रबन्धक आनन्द तिवारी, प्रधानाचार्य बृजेश कुमार सिंह, प्रशांत कुमार शर्मा, डीपी तिवारी, शालू सिंह, स्वर्णिम त्रिपाठी, मनीष त्रिपाठी, नेहा त्रिपाठी, संध्या गुप्ता,सूरज शर्मा, प्रिंस, जितेंद्र, मनीष आदि शिक्षक उपस्थित थे ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*