संकुल पद से शिक्षकों ने दिया त्यागपत्र, खण्ड शिक्षा अधिकारी को त्याग पत्र सौंपा
चंदौली जिले के चहनिया विकास खंड में बायोमेट्रिक हाजिरी से नाराज शिक्षकों ने संकुल व नोडल संकुल पद से मंगलवार को खण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ. राजेश चतुर्वेदी को त्याग पत्र सौंप दिया।
आपको बता दें कि प्रदेश सरकार द्वारा सभी शिक्षकों को बायोमेट्रिक हाजिरी का नियम लागू किया है। इससे नाराज होकर चहनियां ब्लाक के 12 न्याय पंचायत के 56 शिक्षकों ने संकुल व नोडल संकुल पद से इस्तीफा दे दिया। ये शिक्षक पद पर तो रहेंगे किन्तु अन्य अन्य जिम्मेदारियों से त्याग दिया है।
बताया जा रहा है कि सभी शिक्षकों ने सामूहिक रूप से खण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ. राजेश चतुर्वेदी को त्याग पत्र सौंप दिया है। शिक्षकों ने कहा कि जब तक ये मांग वापस नही होता है, तब तक हम लोग उक्त पद पर कार्य नहीं करेंगे।
इस दौरान अखिलेश त्रिपाठी, अवधेश मौर्य, प्रेम शंकर मौर्य, रौशन प्रकाश, आनन्द प्रकाश, पुष्पा त्रिपाठी, नागेंद्र चौबे, दिनेश पटेल, रमेश चौरसिया, बृजेश मौर्य, बसंत विश्वकर्मा आदि शिक्षक संकुल उपस्थित थे ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*