बलुआ गांव में कोरोना वैरियर्स को सम्मानित करती हुयी तहसीलदार डा०वन्दना मिश्रा व एस ओ संजय कुमार सिंह
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चन्दौली जिले के चहनियां ब्लाक में कोरोना संक्रमण के दौरान गांवों में जनता के बीच जाकर सेवा दे रहे कोरोना वैरियर्स जैसे ग्राम पंचायत अधिकारी,आंगनवाड़ी कार्यकर्तियों,आशा बहुओं व सफाईकर्मियों को रविवार को बलुआ ग्राम प्रधान शिवकुमार सिंह ने अपने आवास पर आयोजित एक संक्षिप्त कार्यक्रम में तहसीलदार सकलडीहा डा०वन्दना मिश्रा व एस ओ बलुआ संजय कुमार सिंह के हाथों पुष्पहार, अंगवस्त्र, मास्क,साबून आदि दिलवाकर सम्मानित कराया।
इस दौरान तहसीलदार डा०वन्दना मिश्रा ने ग्राम प्रधान द्वारा कोरोना वैरियर्स को सम्मानित करने के लिए एक अच्छा कदम बताया।उन्होंने कहा कि आपदाकाल में सबको मिलकर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए भविष्य की चुनौतियों से निपटना होगा।वहीं एस ओ बलुआ संजय कुमार सिंह ने कहा कि यदि हम सब जुड़कर एक दूसरे का ख्याल रखते हुए शासन के निर्देशानुसार आगे बढ़े तो बहुत जल्दी ही कोरोना को हरा देगें।कार्यक्रम में ग्राम प्रधान ने तहसीलदार,एस ओ और चौकी प्रभारी महुअरकलॉ को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
इस दौरान मुख्य रूप से योगेन्द्र मिश्र,अनिल सिंह,दुर्गेश पांडेय,सन्तोष दुबे,मनोज पांडेय,नित्यानन्द सिंह आदि सामाजिक दूरी का पालन करते हुए उपस्थित रहे।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






