तेलंगाना टनल में फंसे चंदौली जिले के श्रीनिवास से कोई संपर्क नहीं, परिजन पहुंचे तेलंगाना

सकलडीहा के माटीगांव के हैं जूनियर इंजिनियर श्रीनिवास
अन्य 8 लोगों के साथ फंसे हैं श्रीनिवास
अफसरों व राजनेताओं से मदद के लिए परिजनों ने लगायी गुहार
चंदौली जिले के सकलडीहा के माटीगांव के जूनियर इंजिनियर श्रीनिवास तेलनंगाना के जेपी कंपनी में जूनियर इंजिनियर पद पर काम करते है। तेलनंगाना टनल में तेरह किलोमीटर लंबी सुरंग पर काम चल रहा था। शनिवार को दोपहर करीब दो से तीन बजे के बीच तीन सौ मीटर सुरंग धंस जाने से जूनियर इंजिनियर सहित आठ जदूर फंसे हुए है। जिसे निकालने के लिये रेस्क्यू टीम लगी हुई है। चार दिन बाद भी कोई जानकारी नहीं होने पर परिजन परेशान है।

आपको बता दें कि मांटीगांव के स्व. रामकृत राम के तीन पुत्र श्रीनिवास, उपेन्द्र और संजय है। श्रीनिवास तेलंगाना के जेपी कंपनी में वर्ष 2008 से जूनियर इंजिनियर के पद पर कार्यरत है। तेलंगाना में सिंचाई परियोजना के तहत 13 किलोमीटर तेलंनगाना टनल बनाने पर काम चल रहा था।
परिजनों के अनुसार शनिवार को दोहपर में अचानक तीन सौ मीटर टनल का सुरंग धस जाने से जूनियर सुरंग में इंजिनियर सहित आठ मजदूर सुरंग फंसे हुए है। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। ठंड के मौसम में हैदराबाद श्रीनिवास गये हुए थे। होली पर घर आने की बात था।

भाई संजय ने बताया कि घटना के बाद परिवार के लोग हैदराबाद गये हुए है। वहां पर सरकार के द्वारा चलाए जा रहे राहत व बचाव कार्य पर नजर रखे हुए हैं। अभी तक सुरंग में फंसे हुए लोगों से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है। ऐसे में लोगों की चिंताएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। आपको बता दें कि अंदर फंसे हुए लोगों में जम्मू कश्मीर के सनी सिंह, पंजाब के गुरप्रीत सिंह के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के मनोज कुमार और श्रीनिवास और झारखंड के संदीप साहू, संतोष साहू और अनुज साहू के साथ जगता अंदर मुश्किल हालात में फंसे हुए हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*