खण्डवारी देवी मंदिर जाने वाले रास्ता क्षतिग्रस्त, सावन के पहले बनवा दीजिए डीएम साहब
विगत एक वर्ष से खराब है रास्ता
ज्यादा समय से नाली की पटिया है क्षतिग्रस्त
साहब की चुप्पी व प्रधान भी मस्त
आने जाने वाले लोग हो रहे हैं परेशान
चंदौली जिले की चहनियां स्थित कस्बा से सटा खण्डवारी गांव में प्रसिद्ध खण्डवारी माता मंदिर पर जाने वाले मार्ग पर लगा पटिया विगत एक वर्ष से ज्यादा समय से क्षतिग्रस्त है । जो पहले से और भी ज्यादा क्षतिग्रस्त हो गयी है । इस बार सावन में दर्शन पूजन करने वालो को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
आपको बता दें कि चहनियां कस्बा के पास खण्डवारी गांव सभा में खण्डवारी माता का प्रसिद्ध मंदिर है । जहां भगवान शंकर, हनुमान जी,खण्डवारी माता आदि देवी देवताओं की शिवलिंग व मूर्ति स्थापित है । माँ खण्डवारी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के संस्थापक डॉ. राजेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा मन्दिर को और भव्य बनाने के बाद यहां और ज्यादा भीड़ लगने लगी है । किन्तु यहां मन्दिर पर जाने वाले मार्ग पर लगा पटिया विगत एक वर्ष से ज्यादा समय से क्षतिग्रस्त हो गया है । यह चहनियां वाया पीडियूनगर मुख्य से सम्बंधित है।
वहीं खण्डवारी बंधवा मार्ग भी क्षतिग्रस्त है जो कई गांवों को जोड़ता है। सावन के महीने में यहां बहुत ज्यादा भीड़ लगती है। यहां दर्शन पूजन करने वालो को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
ग्रामीणों का कहना है कि मार्ग पर लगा पटिया व नाली क्षतिग्रस्त हो गया है। दर्शन पूजन करने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सावन के महीने में भगवान भोले नाथ को जल चढ़ाने वालों की संख्या ज्यादा होती है। ग्रामीणों ने उच्चाधिकारीयों का ध्यान कराते हुए सावन से पूर्व रास्ता दुरुस्त करने की मांग की है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*