विद्यालय की टूटी बाउंड्री बनी मुसीबत, आंगनबाड़ी सेंटर का दरवाजा उखाड़ ले गए चोर

सेवखरी गांव के विद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था बदहाल
आंगनबाड़ी सेंटर का दरवाजा उखाड़ ले गए चोर
शौचालय को भी किया नुकसान
रात्रि में असामाजिक तत्वों का डेरा
चंदौली जिले के बरहनी विकास खंड के अंतर्गत सेवखरी गांव स्थित कंपोजिट विद्यालय इन दिनों गंभीर अव्यवस्थाओं और सुरक्षा की अनदेखी का शिकार है। विद्यालय की चारदीवारी काफी समय से टूटी हुई है, जिससे स्कूल परिसर पूरी तरह खुला पड़ा है। इसका नतीजा यह है कि दिन में मवेशी स्कूल परिसर में घूमते हैं और रात में असामाजिक तत्वों का डेरा जमता है।

स्थानीय ग्रामीण जयप्रकाश उपाध्याय ने बताया कि बाउंड्री की कमी से स्कूल में नियमित पठन-पाठन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। कक्षाओं के दौरान मवेशी परिसर में घुस आते हैं, जिससे बच्चों की पढ़ाई में लगातार व्यवधान उत्पन्न होता है। उन्होंने बताया कि कई बार इस समस्या को संबंधित विभाग को अवगत कराया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

चिंता की बात यह है कि हाल ही में अराजक तत्वों ने स्कूल परिसर में स्थित आंगनबाड़ी सेंटर का दरवाजा उखाड़ लिया और शौचालय की सीटें भी तोड़ दीं। इससे साफ है कि विद्यालय की सुरक्षा पूरी तरह विफल हो चुकी है। स्कूल प्रशासन और पंचायत स्तर पर भी इस पर कोई गंभीर ध्यान नहीं दिया गया है।
गौरतलब है कि स्कूल जल्द ही खुलने वाला है, ऐसे में छात्रों को मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी का सामना करना पड़ सकता है। शौचालय, साफ-सफाई और सुरक्षित वातावरण की अनुपलब्धता बच्चों की सेहत और शिक्षा, दोनों पर नकारात्मक असर डालेगी।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द विद्यालय की बाउंड्री की मरम्मत कराई जाए और स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जाए। साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र की सुविधाओं को पुनः बहाल किया जाए, ताकि बच्चों को स्वच्छ और सुरक्षित शैक्षिक माहौल मिल सके।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*