खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय को भी चोरों ने बनाया निशाना, लाखों का सामान की चोरों

धरहरा गांव स्थित बीईओ कार्यालय में लाखों की चोरी
चोरों ने मुख्य गेट और कार्यालय का ताला तोड़ा
बैटरी, इन्वर्टर, एलईडी टीवी
सीसीटीवी समेत कीमती सामान चोरी
सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
चंदौली जनपद के धरहरा गांव स्थित सकलडीहा खंड शिक्षा कार्यालय को भी चोरों ने निशाना बनाते हुए तीन लाख से अधिक का माल पार करते हुए,सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दिया। इस भीषण चोरी में बैटरी सहित एलईडी टीवी को चोरों ने उड़ाया।
आपको बता दें कि चन्दौली जनपद के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के धरहरा गांव स्थित खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर बीती गुरुवार की रात भीषण चोरी हो गई।यहा चोरों ने बैटरी,इंबर्टर,एलईडी टीवी सहित सीपीयू लेकर फरार हो गए।सुबह ताला टूटा देख चपरासी ने प्रधान प्रतिनिधि अमित सिंह सहित खण्ड शिक्षा अधिकारी को सूचना दिया। वही जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुच जांच पड़ताल में जुट गई है।

बताते चलें कि धरहरा बीआरसी पर बीती रात चोरों ने मुख्य गेट का ताला तोड़कर कैम्पस में घुस आए।इसके बाद खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय का ताला तोड़कर दाखिल हो गए। कार्यालय में रखे 4 बैटरी,1 स्टॉप लाइजर, 2 इन्वर्टर, 1 बड़ी एलईडी टीवी, 1 सीपीयू,1सीसीटीवी कैमरा और डीवीआर, 1कूलर लेकर चलते बने सुबह जब चपरासी कार्यालय पर पहुचा तो ताला टूटा देखकर तुरंत खण्ड शिक्षा अधिकारी सहित ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अमित सिंह को सूचना दिया।

मौके पर पहुचे अधिकारी इसकी जानकारी पुलिस को दी जानकरीं मिलते ही सीओ रघुराज सहित कोतवाल हरिनारायण पटेल भी मौके पर पहुच जांच पड़ताल में जुट गए है। बीईओ के मुताबिक कुल करीब 3.5लाख की चोरी हुई है। भीषण चोरी से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
इस संबंध सीओ सकलडीहा रघुराज ने बताया की चोरों द्वारा वाहन से सामान लाद कर ले गए है चोरों के वाहन आदि का सीसीटीवी फुटेज मिला है।फुटेज के आधार चोरों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*