एकखुल नहीं रही है और दूसरी चोरी हो जा रही है, इलाके में कम हो रहा है बलुआ पुलिस का खौफ

हौसला बुलंद चोर दे रहे बलुआ पुलिस को चैलेंज
हनुमान जी मंदिर व दुकान से हजारों की चोरी
आखिर बलुआ थाना क्षेत्र में कैसे रुकेंगी चोरी की घटनाएं
चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र मारूफपुर चौकी अंतर्गत छपरा तुर्कहा गांव में गुरुवार की देर रात में हौसला बुलंद चोरों ने हनुमान जी मंदिर और दुकान को निशाना बनाया। मंदिर से चोरों ने बंधे पीतल का 10 किलो घंटा व दान पेटी से हजार नकदी सहित किराना की दुकान से सामान एवं 6 हजार नकदी चुरा ले गये।

जानकारी में बताया जा रहा है कि छपरा तुर्कहा गांव में हनुमान जी के मंदिर के गेट का ताला तोड़कर दस किलो पीतल का घंटा, दान पेटी का ताला तोड़कर लगभग पांच हजार रुपये नकदी चुरा ले गये। मंदिर से दो सौ मीटर की दूरी पर आलमगीर आलम के गुमतीनुमा दुकान से सरसो तेल, चीनी, गुड़, गेंहू, चना, आलू आदि लगभग चालीस हजार रुपए के सामान सहित 6 हजार नकदी चुरा ले गये।
सुबह जब ग्रामीण मंदिर गये तो घंटा ग़ायब था और दान पेटी टूटी थी। मंदिर की ऐसी हालत देख लोग सन्न रह गये। दुकानदार भी सुबह दुकान खोलने गया तो सब सामान गायब था। दुकान का सामान बाहर बिखरा था। इसके बाद गांव के नागेश यादव ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर चौकी प्रभारी ने जांच पड़ताल करने के लिए पुलिस कर्मियों को भेजा और चोरों का पता लगाने की कोशिश में जुट गए।
इलाके के लोग लगातार हो रही चोरियों से लोग दहशत में हैं। अब तक चहनिया, मजिदहां, मोहरगंज, खंडवारी, बलुआ, हसनपुर, महुआरी,आदि जगहों पर हुयी लाखों रुपए के आभूषण, नकदी सहित अन्य सामान हुए चोरी का बलुआ पुलिस द्वारा राजफाश न होने व लगातार हो रही चोरियां से क्षेत्रीय ग्रामीणो में आक्रोश व्याप्त है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*