रोशनदान तोड़कर ग्राहक सेवा केंद्र में घुसे चोर, लैपटाप नगदी चोरी करने वाले चोर को पुलिस ने पकड़ा
दस घंटे के भीतर पुलिस ने किया चोर को गिरफ्तार
ग्राहक सेवा केंद्र में हुयी थी चोरी
सीसीटीवी से पकड़े जाएंगे और भी चोर
चंदौली जिले के कमालपुर के स्थानीय कस्बे के रमरजाई रोड पर बालमुकुंद मौर्या बड़ौदा यू पी बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र खोलकर एक परिवार अपनी आजीविका चलाते हैं। लेकिन उसमें भी चोरों ने चोरी कर ली।
बताया जा रहा है कि अपने निजी दुकान में बालमुकुंद मौर्या पुत्र राम भरत मौर्या सोमवार को दिन भर कार्य कर शाम को आवश्यक कार्य बस मुगलसराय चले गए। शाम को देर रात वापस लौट सीधे पारिवारिक निवास स्थल अहिकौरा गांव चले गए। सुबह मंगलवार घर से आकर दुकान खोला तो देखा कि सब सामान बिखरा पड़ा है। लैपटॉप और टीवी भी नहीं है। यह देखते हुए उनके होश उड़ गए। तत्काल कैश बॉक्स देखा तो नगदी रखा गया एक लाख रुपया भी गायब था।
इसकी सूचना अगल बगल के साथ घर तथा क्षेत्र के सभी सेवा केंद्र चलाने वालों को देते हुए स्थानीय पुलिस चौकी को जाकर बताया। इसके बाद मौके पर एसआई राजकुमार आकर दूसरे के लैपटॉप मंगाकर चेक किया तो सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद होकर गयी।
इसके बाद प्रार्थी द्वारा लिखित तहरीर स्थानीय पुलिस चौकी पर दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी जहां अपनी दुकान बनाया हुआ है। उसके पीछे खाली जमीन है। एक दरवाजा और उसके ऊपर रोशनदान लगा है, जिसकी मदद से चोर को मकान के अंदर घुसने में सफल रहे। चोरी की जानकारी पर क्षेत्र के सेवा केंद्र संचालक दीपक पाल, अश्वनी सिंह, उमेश कुमार,अभय यादव, मुंतजिर अकबाल, सुनील प्रजापति,रवि गुप्ता,श्रवण मौर्या,रविकांत उपाध्याय,अतुल कुमार,सनी कुमार आदि ने घटना स्थल पर पहुंच कर देखते हुए चौकी प्रभारी से भेंट कर सारे मामले से अवगत कराया।
इस संबंध में चौकी प्रभारी कमालपुर सतीश प्रकाश ने बताया कि दुकान में चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही अगल बगल की दुकानों में लगे सीसी टीवी कैमरे में चोरी करते चोर की तस्वीर कैमरे में कैद हो गयी थी जिसके आधार पर पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार कर चोरी गये सामानो की बरामदगी कर ली है। चोरी की घटना में संलिप्त और लोगों की तलाश जारी है ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*