जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस को चोरों ने दी सलामी, लाखों रुपए के मॉल पर किया हाथ साफ

लोगों का कहना है कि बीती रात अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर घटना को अंजाम दिया है। घर में घुसे चोरों ने बारी - बारी से सभी कमरों में रखें कीमती गहने सहित लाखों रूपये पर हाथ साफ कर दिया।
 

घर में घुसकर तोड़ा सारे कमरों का ताला

खाली घर में इत्मिनान के साथ माल किया पार

पुलिस कर रही चोरों को पकड़ने का दावा

चंदौली जिले  धीना थाना क्षेत्र के हिनौता गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये के माल पर हाथ साफ कर दिया। जब घर के बाहर गए लोगों को सुबह पड़ोसियों ने चोरी की जानकारी दी। तब मामला पुलिस के पास पहुंचा और चोरी की जांच पड़ताल शुरू हुई।

बताते चलें कि धीना थाना क्षेत्र के हिनौता गांव में चोरी की घटना से लोगों में दहशत का माहौल है। पीड़ित की सूचना पर मौके पर पुलिस ने घटनास्थल का दौरा करके जांच किया। जांच कर रही पुलिस ने अभी तक चोरी की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है। लोगों का कहना है कि बीती रात अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर घटना को अंजाम दिया है। घर में घुसे चोरों ने बारी - बारी से सभी कमरों में रखें कीमती गहने सहित लाखों रूपये पर हाथ साफ कर दिया।

Theft in Hinauta Village

प्राप्त जानकारी के अनुसार घर के लोग परिवार सहित कहीं गए हुए थे और घर पर ताला लगा हुआ था। वहीं मौके का फायदा उठाते हुए चोरों ने बड़े आराम से से घरों का दरवाजा खोल बक्सों को तोड़ा और उसमें से 90 हजार नगद और लगभग डेढ़ लाख रुपये के सोने चांदी के आभूषण निकाल कर भाग निकले।

सुबह पड़ोसियों ने कमरों का दरवाजा खुला हुआ देखा तो मकान मालिक द्वारिका कन्नौजिया को चोरी की जानकारी दी। जानकारी पाकर पहुंचे तो देखा तो बक्सों का ताला भी टूटा हुआ था। यह देख उन लोगों के पैरों के नीचे की जमीन खिसक गई। आनन-फानन में बक्सों की जांच की। उसमें रखी 50 हजार की नगदी और सोने चांदी के आभूषण गायब थे।

Theft in Hinauta Village

इसके बाद इस घटना की सूचना पर पीड़ित द्वारा धीना थाने को दी गई। चौकी इंचार्ज अवही ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और जल्द ही चोरों को पकड़ने का आश्वासन दिया।

इस सम्बन्ध में धीना थाना प्रभारी रमेश यादव ने बताया की महुंजी चौकी क्षेत्र के हिनौता गाँव निवासी द्वारिका कन्नौजिया का घर कई दिनों से बंद था। परिवार के लोग कहीं दूसरे जगह रह रहे थे। वहीं मौका पाकर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों के गिरफ़्तारी के लिए टीम गठित कर दी गयी है और चोरों की तलाश की जा रही है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार किया जायेगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*