दुकान के साथ पुलिस की भी रेकी कर रहे थे चोर, थानेदार की गाड़ी जाते ही कर ली ज्वेलर के यहां चोरी
बरामदे में सोता रहा हलुआई
चोर आभूषण की दुकान से ले गए लाखों के माल
पुलिस कर रही है इस बात का दावा
चंदौली जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र के मोहनगंज कस्बा में चौकी से मात्र कुछ दूरी पर ही ओम ज्वेलर्स की दुकान में बीती रात लगभग तीन चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देते हुए उसमें से आभूषण लेकर चंपत हो गए। सबसे बड़ी बात रही कि दुकान के बगल में बरामदे में हलुआई सोता रहा और बगल में दुकान का ताला तोड़कर चोर माल लेकर चले गए, घटना की जानकारी के बाद पुलिस सीसीटीवी कैमरे को खंगालते हुए मुकदमा लिखकर कार्यवाही में जुट गई।
आपको बता दें कि चंदौली जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र के मोहनगंज चौकी से चंद कदमों की दूरी पर मंगल वर्मा उर्फ दीपू सेठ की ओम ज्वेलर्स के नाम से दुकान है, जिसमें बीती रात लगभग तीन चोरों द्वारा उसमें रखे गये लाखों रुपए के आभूषण को चोरी कर लिया गया। जबकि इसी बरामदे में दुकान के पास ही हलुआई सोया था, लेकिन उसको घटना की भनक नहीं लग पाई। पुलिस दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा से चोरों को पकड़ने में जुटी हुई है। सीसीटीवी कैमरे में दिखायी दे रहा है कि तीन चोर मुंह बांधकर घटना को अंजाम दे रहे हैं।
इस संबंध में बलुआ थाना अध्यक्ष डॉ आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि ओम ज्वेलर्स की दुकान में चोरी हुयी है और बगल में ही हलुआई सोता रहा, उसको कुछ भी मालूम नहीं हुआ। सीसीटीवी कैमरे में दिख रहा है कि वहां से उनकी गाड़ी 2:02 पर निकली है, जबकि 3:00 बजे के बाद तीन चोर घटना को मुंह बांध कर घटना को अंजाम दे रहे हैं। दुकानदार का दरवाजा एवं कुंडी दोनों जर्जर अवस्था में था, जिसका लाभ लेते हुए चोरों ने घटना को अंजाम दिया है। दुकानदार द्वारा कितने का माल गया है, इसकी जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन तहरीर के आधार पर मुकदमा लिखकर, सीसीटीवी के फुटेज के अनुसार चोरों को पकड़ने का काम किया जा रहा है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*