हौसला बुलंद चोरों ने आभूषण की दुकान में सेंध लगाकर लाखों रुपए मूल्य के गहने व नगदी पर किया हाथ साफ
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में पुलिस के लाख सक्रियता के बाद भी चोर अपनी कारगुजारी से बाज नहीं आ रहे हैं । ड्रिल मशीन के द्वारा दीवाल में सेंध लगाकर ज्वेलरी की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम देने में जुटे हुए हैं ।
बताते चले कि ताजा मामला सकलडीहा तहसील के भुपौली से है जहां बीती रात को हौसला बुलंद चोरों ने एक आभूषण की दुकान में सेंध लगाकर लाखों रुपए मूल्य के गहने समेत नगदी पर हाथ साफ कर दिया। भुक्तभोगी के सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है ।
बलुआ थाना क्षेत्र के रमोली गांव निवासी कृष्णा सेठ कि भुपौली बाजार में आभूषण की दुकान है। रोज की भांति वह शाम में दुकान को बंद कर घर चले गए थे। सीसीटीवी से मोबाइल उनका कनेक्ट था। देर रात को मोबाइल पर सुनगुन लगने पर रात को ही दुकान पर पहुँचे गए। बाहर से सब कुछ ठीकठाक देख वह वापस घर चले गए। सुबह जब दुकान खोलने पहुंचे तो दुकान के अंदर का नजारा देखकर सन्न रह गए। तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई।
इस संबंध में अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है। जल्दी ही चोर पकड़ लिए जाएंगे।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






