घर में घुसकर मोबाइल, कपड़ा, ज्वेलरी चुराने वाला अरेस्ट, तुलसी आश्रम स्टेशन से गिरफ्तार
चोरी की घटना को अंजाम देने वाला अभियुक्त हुआ गिरफ्तार
सकलडीहा पुलिस ने पकड़कर भेजा जेल
चोरी के कई सामान हुए बरामद
चंदौली जिले के सकलडीहा पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा घर में घुसकर मोबाइल कपड़ा ज्वेलरी की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।
बताते चले की पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तार हेतु चलाए जा रहा है अभियान के क्रम में सकलडीहा पुलिस टीम द्वारा घर में घुसकर मोबाइल कपड़ा ज्वेलरी की चोरी करने वाले अभियुक्त को एक चोरी की मोबाइल और एक जोड़ी पायल के साथ रेलवे स्टेशन तुलसी आश्रम प्लेटफार्म नंबर 1 से गिरफ्तार किया गया है।
इस संबंध में सकलडीहा पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मुकेश कुमार बिंद पुत्र गुल्लू बिना उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम कविई पहाड़पुर थाना धानापुर जनपद चंदौली को गिरफ्तार किया गया है इस अभियुक्त द्वाराचोरी की घटना को अंजाम दिया गया था
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक राणा प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक शिवकुमार यादव, कांस्टेबल रवि मद्धेशिया सम्मिलित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*