जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

3 दिनों तक चलेगी खेलकूद प्रतियोगिता, नवयुवक मंगल दल कर रहा आयोजन

चंदौली जिले के कमालपुर क्षेत्र में नवयुवक मंगल दल रामरुदासपुर के तत्वाधान में 3 फरवरी से तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।प्रतियोगिता के पहले दिन दौड़, लांग जंप, हाई जंप, दूसरे व तीसरे दिन बॉलीबॉल प्रतियोगिता होगा।
 

चंदौली जिले के कमालपुर क्षेत्र में नवयुवक मंगल दल रामरुदासपुर के तत्वाधान में 3 फरवरी से तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।प्रतियोगिता के पहले दिन दौड़, लांग जंप, हाई जंप, दूसरे व तीसरे दिन बॉलीबॉल प्रतियोगिता होगा। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि सैयदराजा विधायक सुशील सिंह व विशिष्ट अतिथि पूर्व जिपंस सुशील सिंह जनौली होंगे।


आपको बता दें कि वालीबाल प्रतियोगिता में विजेता टीम को दस हजार,शील्ड व टीशर्ट व उपविजेता टीम को 7500 सौ, शील्ड, टी शर्ट दिया जाएगा। सरस्वती पूजन समारोह कार्यक्रम के तहत प्रत्येक साल एवती राम रूपदासपुर गांव में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है।


इस सम्बन्ध में व्यवस्थापक व आयोजक अजीत कुमार पांडेय ने बताया कि प्रतियोगिता के पहले दिन दौड़, लांग जंप, हाई जंप व दूसरे, तीसरे दिन बॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन होगा। वालीबाल प्रतियोगिता में दो दर्जन क्षेत्रीय व जनपदीय टीम प्रतिभाग करेगी।इसमें जनौली, जमानिया, सिसौड़ा, कमालपुर, धीना, गाजीपुर, धानापुर, ओदरा, चहनिया, डी एल डब्लू वाराणसी, मुगलसराय, हिनौता, कमहरिया, कपसीया,खजरा, एवती,कजेहरा  आदि टीम शामिल है।प्रतियोगिता को सफल बनाने की लिए सारी तैयारी हो चुकी है। प्रतिभागी टीम अपने अपने टीम का नाम चयन समिति में लिखवा सकता है। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि सैयदराजा विधायक सुशील सिंह विधायक व विशिष्ट अतिथि पूर्व जिपंस सुशील सिंह जनौली रहेंगे।


 इस मौके पर संरक्षक नंद कुमार पांडेय, नागेंद्र प्रसाद खरवार, नरेंद्र यादव, श्री राम यादव, अंजनी यादव,आशुतोष दुबे, प्रशांत विश्वकर्मा, संजीत पांडेय, मुन्ना मौर्य, शैलेन्द्र गुप्ता सिपाही, बिट्टू यादव, सौरभ पांडेय, रिपुसुदन पांडेय आदि रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*