जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

डायट पर प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न, भारतीय ज्ञान प्रणाली एवं राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा पर चर्चा

अंतिम दिन डायट प्राचार्य लालजी यादव ने सभी प्रशिक्षु शिक्षकों को विद्यालयों में गतिविधि कराने का निर्देश दिया। इस दौरान सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया।
 

भारतीय ज्ञान प्रणाली से बच्चों को बनाए निपुण

डायट प्राचार्य लालजी यादव ने दिए टिप्स

सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरण

चंदौली जिले के सकलडीहा क्षेत्र में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देश पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला गुरुवार को डायट पर हुई। प्रशिक्षण में माध्यमिक विद्यालयों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एवं राष्ट्रीय पाठ्यचर्या 2023 के क्रियान्वयन के संदर्भ पर विस्तार से जानकारी दी गयी। अंतिम दिन डायट प्राचार्य लालजी यादव ने सभी प्रशिक्षु शिक्षकों को विद्यालयों में गतिविधि कराने का निर्देश दिया। इस दौरान सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया।

बता दें कि राज्य स्तरीय संदर्भदाता के रूप में प्रवक्ता राजकीय बालिका इण्टर कालेज सैयदराजा के प्रवक्ता पद्म श्री एवं आदित्य नारायण राजकीय इण्टर कालेज चकिया के प्रवक्ता डॉ विपिन कुमार सिंह ने नयी शिक्षा नीति के उद्देश्य नयी शिक्षा नीति में भारतीय ज्ञान प्रणाली एवं राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा 2023 के विभिन्न पहलुओ पर विस्तार पूर्वक चर्चा किये।

इस प्रशिक्षण के दौरान राष्ट्रीय शिक्षानीति 2020 का परिचय माध्यमिक शिक्षा के परिप्रेक्ष्य में पाठ्यचर्या एवं शिक्षण शाख डिजिटल कलात्मक, टी एल एम की सहायता से शिक्षण विधियों से संबंधित समूह कार्य, भारतीय ज्ञान प्रणाली, समावेशी शिक्षा, सामुदायिक सहभागिता, शिक्षा मे प्रौद्योगिकी साइबर सुरक्षा व नैतिकता व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास, शारीरिक शिक्षा एवं समग्र कल्याण, मूल्यांकन एवं आकलन बिंदुओं पर राजकीय माध्यमिक विद्यालयों से आये प्रतिभागियो को बताया गया।

इस संबंध में प्रशिक्षण प्रभारी एवं संदर्भदाता डॉ बैजनाथ पाण्डेय ने संप्रेषण कौशल आदि बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए संदर्भदाता और कक्ष मे उपस्थित डायट प्राचार्य और प्रतिभागियो का धन्यवाद किया।

इस मौके पर प्रवक्ता पद्मश्री, डा. विपिन, डा. बैजनाथ पांडेय, गौरव पांडेय आदि मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*