तेज रफ्तार दो बाईकों की हुई आमने-सामने टक्कर, तीन की हुई दर्दनाक मौत
धानापुर क्षेत्र के वर्दीसाड़ा गांव के पास हुआ भीषण हादसा
दो बाइकों की टक्कर में तीन युवकों की दर्दनाक मौत
दोनों गांवों का माहौल गमगीन
चंदौली जनपद के धानापुर थाना क्षेत्र के वर्दीसाड़ा गांव के समीप मंगलवार की देर शाम दो बाईकों की टक्कर हो गयी। तेज रफ्तार में आमने-सामने से हुयी जोरदार टक्कर में दोनों बाइक पर सवार तीन युवक दूर जा गिरे, जिससे तीनों की दर्दनाक मौत हो गई।
आपको बता दें कि चंदौली जनपद के धानापुर थाना क्षेत्र के वर्दीसाड़ा गांव के समीप तेज रफ्तार का कहर इस कदर देखने को मिला कि दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में अमरा गांव के रहने वाले 18 वर्षीय अभिषेक राय और 28 वर्षीय प्रदीप राय शामिल हैं। तीसरे मृतक की पहचान सकलडीहा थाना क्षेत्र के पौरा के रहने वाले 20 वर्षीय नीरज कुमार के रूप में हुयी है, जिसकी अमरा गांव में ननिहाल बतायी जा रही है।

स्थानीय लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि आमने सामने बाइकों की टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों युवक अलग-अलग दिशाओं में जा गिरे। इसके बाद राहगीरों ने घायलों को धानापुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलते ही धानापुर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। हादसे की खबर सुनते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया।

इस संबंध में धानापुर थाना अध्यक्ष शरद गुप्ता ने बताया कि वर्दीसाड़ा गांव के समीप नहर की पटरी पर आमने-सामने दो बाइकों की टक्कर हुई थी, जिसमें तीन युवकों की मौत हो गई है। सभी शवों की पहचान हो जाने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। साथ ही मामले में अन्य कार्रवाई की जा रही है।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






