सरकारी हैंडपंप को लेकर दो पक्षों में मारपीट, लाठी डंडे चलने से तीन लोग घायल
बलुआ थाना क्षेत्र में हुयी मारपीट
सरकारी हैंडपंप को लेकर हुआ विवाद
पुलिस ने शुरू कर दी है आरोपियों पर कार्रवाई
चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के कंधी गांव में सरकारी हैंडपंप से पानी लेने के विवाद को चलते दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चलने की खबर है। मामले में पति-पत्नी और पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
आपको बता दें कि बलुआ थाना क्षेत्र के कांधी गांव में शनिवार को उसे समय विवाद हो गया जब भाईलाल राजभर अपने घर में मौजूद थे तभी दूसरे पक्ष के लगभग एक दर्जन लोग लाठी डंडे लेकर उनके घर पर हमला बोल दिया।
मामले में आरोप है कि हमलावर लाठी डंडे से मारपीट की और घर के सामान भी तोड़फोड़ दिए। भाईलाल ने बताया कि उन्हें खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन हमलावर उनकी पत्नी सरोज देवी और पुत्र को भी नहीं छोड़ा, जिससे तीनों लोग घायल हो गए। यह झगड़ा आधे घंटे तक चलता रहा और की पुकार सुनकर लोग इकट्ठा हो गए।
जैसे ही सूचना पुलिस को ही तो मौके पर पहुंची पुलिस तब तक उपद्रवी भाग गए। पुलिस सभी घायलों चहनिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले आई जहां से गंभीर रूप से घायलों को जिलाअस्पताल भेज दिया गया। फिलहाल गांव में तनाव व्याप्त है।
इस बलुआ थाना प्रभारी आशीष कुमार मिश्रा का कहना है हैंडपंप के मामले में दो पक्षों में मारपीट हुई है। घायलों का मेडिकल कराकर विधिक कार्यवाही की जा रही है। फिलहाल गांव में मामला शांतिपूर्ण है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*