दो तेज रफ्तार बाइकों में टक्कर, 3 लोग हुए घायल, ट्रॉमा सेंटर रेफर हो गए आनंद मौर्य
बाइक की बभनियांव गांव के सामने जोरदार टक्कर
हादसे में कुल तीन लोग हुए हैं घायल
दो का स्थानीय अस्पताल में चल रहा उपचार
चंदौली जिले के धीना थाना क्षेत्र के बभनियांव गांव स्थित सकलडीहा कमालपुर मार्ग पर रविवार की शाम 6 बजे के करीब दो मोटर साइकिल आमने सामने टकरा गयी, जिसमे तीन लोग घायल हो गए। हादसे में दो घायलों की हालत गंभीर बतायी जा रही है, जबकि एक का निजी चिकित्सालय में उपचार चल रहा है।
जानकारी में बताया जा रहा है कि रविवार की शाम 27 वर्षीय महताब अंसारी नौरंगाबाद से अपनी अपाचे मोटर साइकिल पर अपने 22 वर्षीय साथी बब्लू के साथ कमालपुर बाजार से घर औऱ गृहस्थी का सामान लेकर घर वापस लौट रहे थे। तभी बभनियाव गांव के सामने सड़क पर 24 वर्षीय आनंद मौर्य आपने बाइक हीरो स्प्लेंडर से कही निमंत्रण करने जा रहे थे। इसी दौरान दोनों मोटर साइकिलों में आमने सामने से टक़्कर हो गयीं, जिसमे आनंद मौर्य के सिर के पिछले हिस्से में गंभीर चोट लगने से पिछला हिस्सा फट गया है। घायल आनंद मौर्य सकलडीहा थाना इलाके के विशुनपुरा गांव के निवासी बताए जा रहे है।

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को ग्रामीणों की मदद से निजी चिकित्सालय में ले जाकर भर्ती कराया, जहां महताब के सीने में चोट लगी बतायी जा रही है। बब्लू का बायां हाथ फैक्चर हो गया था। दोनों का निजी चिकित्सालय में ईलाज चल रहा है, जबकि आनंद मौर्य को सिर में गंभीर चोट होने के कारण एम्बुलेंस से ट्रॉमा सेंटर के लिए भेज दिया गया है।
इस बारे में धीना थानाध्यक्ष रमेश यादव ने बताया घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गयी है। साथ ही साथ क्षतिग्रस्त मोटर साइकिलों को थाने ले जाया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






