जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सकलडीहा पुलिस ने 3 पशु तस्करों को दबोचा, मैजिक सहित 3 गोवंश बरामद

सकलडीहा पुलिस टीम द्वारा तीन नफर पशु तस्करो को गिरफ्तार किया गया है। इसके कब्जे से एक अदद मैजिक माल वाहन में 03 राशि गोवंश को भी बरामद किया गया है ।
 

चंदौली जिले की सकलडीहा पुलिस टीम द्वारा तीन नफर पशु तस्करो को गिरफ्तार किया गया है। इसके कब्जे से एक अदद मैजिक माल वाहन में 03 राशि गोवंश को भी बरामद किया गया है ।

बताते चले कि पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार के निर्देशन में गौतस्करी के विरुद्ध अंकुश लगाये जाने हेतु अभियान के क्रम में सूचना प्राप्त हुई की एक मैजिक माल वाहन UP67 BT 0122 में गौतस्कर गोवंशो को चहनिया बलुआ से लादकर ताजपुर नहर के रास्ते नई बाजार होते हुए वध हेतु बिहार ले जा रहे है। इस सूचना पर ताजपुर नहर पुलिया बहद ग्राम ताजपुर पर समय करीब 07.00 बजे सुबह घेराबन्दी कर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी कर विधिक कार्यवाही की गयी। 

Three pashu taskars arrested


पूछताछ में अभियुक्तगण ने बताया कि काफी दिनों से हम लोग आर्थिक एंव भौतिक लाभ के लिए गोवंशो की तस्करी में संलिप्त है। गिरफ्तारी एंव बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-34/2024 धारा 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता अधि0 बनाम 1.अर्जुन गुप्ता पुत्र कन्हैया साव 2.शेरु विश्वकर्मा पुत्र जय नरायण विश्वकर्मा निवासीगण ग्राम फेसुडा थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली 3.अमर विश्वकर्मा पुत्र बेचू विश्वकर्मा निवासी ग्राम माधोपुर थाना धीना जनपद चन्दौली पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Three pashu taskars arrested

इस दौरान गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में SO संजय कुमार सिंह कोतवाली सकलडीहा, उपनिरीक्षक गोपाल तिवारी, उपनिरीक्षक लालमोहर राम, हेड कांस्टेबल सुजीत सिंह सम्मलित रहे ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*