कन्दवा पुलिस ने की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 3 अलग-अलग जगह से 3 शराब तस्कर गिरफ्तार, 21 लीटर अवैध शराब भी बरामद
चंदौली जिले की थाना कन्दवा पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान के दौरान 03 अलग-अलग जगहों से 03 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही उनके कब्जे से कुल 21.4 लीटर अवैध ब्लू लाईम देशी शराब बरामद की गयी है।
बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कन्दवा दयाराम गौतम के कुशल नेतृत्व में थाना कन्दवा पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की सूचना के आधार पर चेकिंग अभियान के दौरान अदसड़ ककरैत मार्ग अदसड़ गेट के पास से अभियुक्त राहुल यादव S/O स्व0 राजकेश्वर निवासी ग्राम डाला थाना दुर्गावती जिला भभुआ बिहार कैमूर पूर्व पता -157 R डाला वस्ती मुगलसराय थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली उम्र करीब 21 वर्ष को मय 32 पैकेट ब्लू लाईम देशी शराब (प्रति पैकेट 200 मिली कुल 6.4 लीटर) के साथ उप निरीक्षक श्रीप्रकाश यादव मय हमराह कांस्टेबल सविनय सिंह द्वारा गिरफ्तार किया गया।
इसी क्रम में बहेरा तिराहे से अभियुक्त रविप्रकाश सिंह पुत्र बब्बन सिंह निवासी ग्राम कठेज थाना मोहनिया जिला भभुआ कैमूर बिहार उम्र 33 वर्ष को मय 35 पैकेट ब्लू लाईम देशी शराब (प्रति पैकेट 200 मिली कुल 7 लीटर) के साथ उप निरीक्षक विनोद सिंह मय हमराह कांस्टेबल प्रदीप यादव के द्वारा गिरफ्तार किया गया।
वही ग्राम करौती गेट के पास से अभियुक्त प्रेम प्रकाश राम पुत्र राम चन्दन राम निवासी ग्राम लबेदहा थाना रामगढ़ जिला कैमूर भभुआ बिहार उम्र करीब 32 वर्ष को मय 40 पैकेट ब्लू लाईम देशी शराब (प्रति पैकेट 200 मिली कुल 8 लीटर) के साथ उप निरीक्षक दिनेश मिश्रा मय हमराह हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार व कांस्टेबल आशीष कुमार द्वारा गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर क्रमशः मुकदमा अपराध संख्या-38/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम, मुकदमा अपराध संख्या-39/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम तथा मुकदमा अपराध संख्या-40/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*








