जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

भारत शौर्य तिरंगा यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, देशभक्ति नारों से गूंजा चंदौली

मुख्य अतिथि विधायक सुशील सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह तिरंगा यात्रा केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि हमारी राष्ट्रीय चेतना, गौरव और देशभक्ति का प्रतीक है।
 

विधायक सुशील सिंह के नेतृत्व में धानापुर से शुरू हुई भव्य यात्रा

हनुमान मंदिर से शहीद स्मारक तक तिरंगे की शान में उठे कदम

देशभक्ति नारों से गूंज उठा वातावरण

बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

चंदौली जिले भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम के सम्मान में सैयदराजा के विधायक सुशील सिंह द्वारा रविवार को "भारत शौर्य तिरंगा यात्रा" का भव्य आयोजन किया गया। यह यात्रा धानापुर स्थित हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर बौरहवा बाबा मंदिर होते हुए शहीद स्मारक तक पहुँची। इस यात्रा में जनसैलाब उमड़ पड़ा और लोगों ने हाथों में तिरंगा थामे देशभक्ति से ओतप्रोत नारों—"भारत माता की जय", "वन्दे मातरम", "भारतीय सेना ज़िंदाबाद"—के साथ पूरे वातावरण को राष्ट्रप्रेम की भावना से भर दिया।

mla sushil singh

आपको बता दें कि तिरंगा यात्रा में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता, समाजसेवी तथा आम नागरिकों की भारी भागीदारी रही। लोगों का उत्साह देखते ही बनता था। बच्चों, युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों सहित हर वर्ग के लोगों ने इस यात्रा में उत्साहपूर्वक भाग लिया। यात्रा के दौरान देशभक्ति गीतों और नारों से सजी सड़कों पर लोगों का हुजूम दिखा, जो इस आयोजन को ऐतिहासिक बना गया।

mla sushil singh

मुख्य अतिथि विधायक सुशील सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह तिरंगा यात्रा केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि हमारी राष्ट्रीय चेतना, गौरव और देशभक्ति का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने "ऑपरेशन सिंदूर" के माध्यम से न केवल देश को गौरवान्वित किया है, बल्कि पूरी दुनिया में भारत की ताकत का लोहा मनवाया है। यह कार्यवाही पाकिस्तान पोषित आतंकवाद के विरुद्ध एक निर्णायक कदम था, जिसे इतिहास में एक मिसाल के रूप में याद किया जाएगा।

mla sushil singh

विधायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने संकल्प लिया है कि देश की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं होगा, और सेना को हर वो अधिकार दिया गया है जिससे वो आतंकवादियों का मुंहतोड़ जवाब दे सके। ऑपरेशन सिंदूर उसी संकल्प का सजीव प्रमाण है।

इस अवसर पर अनेक गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से अजय सिंह (प्रमुख, धानापुर), अवधेश सिंह (प्रमुख, सकलडीहा), महेंद्र सिंह (प्रमुख प्रतिनिधि, बरहनी), सुजीत जायसवाल (महामंत्री), चंद्रभान मौर्या (मण्डल अध्यक्ष, धानापुर पूर्वी), रमेश द्विवेदी (मण्डल अध्यक्ष, धानापुर पश्चिमी), विपिन राय (मण्डल अध्यक्ष, सैयदराजा), इंद्रजीत बिंद (मण्डल अध्यक्ष, बरहनी), गोविंद उपाध्याय, राम नगीना पांडेय, जूली सिंह (जिला प्रतिनिधि), सुशील सिंह (जनौली), सत्यवान मौर्या तथा राजेश तिवारी आदि सम्मिलित थे।

तिरंगा यात्रा के समापन पर शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की गई और शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। यह आयोजन ना केवल क्षेत्र के लोगों को एकजुट करने का माध्यम बना, बल्कि देश के प्रति प्रेम और सेना के प्रति सम्मान को और भी गहरा कर गया।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*