जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ट्रैक्टर व बोलेरो में आमने-सामने हुई टक्कर, बाल बाल बचे सवार, घंटों मार्ग रहा बाधित

इस घटना के बाद काफी देर तक दोनों में से किसी ने पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी। मंगलवार की जब सुबह मार्ग अवरुद्ध हो गया और आने जाने वाले लोगों को परेशानी होने लगी तब पुलिस पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई।
 

सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के बढ़वलडीह गांव के समीप हादसा

ट्रैक्टर की बोलेरो से आमने-सामने टक्कर

बोलेरो सवार गाड़ी लेकर मौके से फरार

 चंदौली जनपद के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के बढ़वलडीह गांव के समीप सकलडीहा स्टेशन भोजापुर मार्ग पर तड़के ईंट भट्ठे के लिए बालू लेकर आ रहा ट्रैक्टर तथा सकलडीहा स्टेशन की तरफ से जा रही बोलेरो के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर में ट्रैक्टर का बड़ा चक्का टूटकर नीचे गिर गया, जबकि बोलेरो भी क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि दोनों वाहनों के चालक बाल बाल बच गए।
tractor bolero accident

इस घटना के बाद काफी देर तक दोनों में से किसी ने पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी। मंगलवार की जब सुबह मार्ग अवरुद्ध हो गया और आने जाने वाले लोगों को परेशानी होने लगी तब पुलिस पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई।
tractor bolero accident

जानकारी में बताया जा रहा है कि यह ट्रैक्टर बलुआ क्षेत्र से भट्टे के लिए बालू लेकर आ रहा था। ट्रैक्टर बरठी गांव के निवासी का बताया जा रहा है। वहीं एक्सीडेंट के बाद क्षतिग्रस्त बोलेरो सवार गाड़ी लेकर मौके से चले गए। हालांकि पुलिस दोनों गाड़ियों की जांच पड़ताल में जुटी हुई है साथ ही घटना के कारण का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*