घर से ऐसे चोरी होते हैं ट्रैक्टर, देख लीजिए कितने हिम्मती हैं सकलडीहा इलाके के चोर

सकलडीहा कोतवाली इलाके में चोरों के हौसले बुलंद
दरवाजे से आधी रात को चुराया नया ट्रैक्टर
देखिए सीसीटीवी फुटेज में कैद उनकी हरकत
चंदौली जनपद के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के तेनुवट गांव के निवासी अशोक पांडे की नई सोनालिका ट्रैक्टर मंदिर के समीप दरवाजे पर खड़ी थी जिसे आधी रात के करीब चोरों ने चोरी कर लिया। जब सुबह गृह स्वामी दरवाजे पर ट्रैक्टर नहीं देखे तो तत्काल घटना की जानकारी 112 नंबर के माध्यम से पुलिस को दिया। चोरी की घटना के बाद सकलडीहा कोतवाली पुलिस हरकत में आ गई और सड़क के किनारे लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुट गई।

आपको बता दें कि चंदौली जनपद के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के तेनुवट गांव के निवासी अशोक पांडे की एक साल पूर्व ली गई नई सोनालिका गाड़ी ट्रैक्टर को चोरों ने मंदिर के समीप दरवाजे पर खड़ी चोरी कर लिया। जिससे घटना की जानकारी के बाद हड़कंप मच गया।

बताया जा रहा है कि अशोक पांडे के पास दो ट्रैक्टर हैं चोरी गए सोनालिका ट्रैक्टर पिछले वर्ष 2024 में ही लिया गया था और प्रतिदिन मंदिर के समीप दरवाजे पर खड़ा रहता था आधी रात के करीब चोर आए और ट्रैक्टर चोरी करके चले गए और किसी को पता भी नहीं चला। जब सुबह ट्रैक्टर दरवाजे पर खड़ी नहीं दिखाई दिया तो ट्रैक्टर मालिक अशोक पांडे परेशान हो गए और तत्काल घटना की जानकारी 112 नंबर के माध्यम से पुलिस को दिया। जिस पर पुलिस तत्काल हरकत में आ गई और सड़क के किनारे आने जाने वाले मार्गो के सीसीटीवी कैमरे को खंगालने में जुट गई।
सकलडीहा स्टेशन के दुकान तथा नई बाजार पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में ट्रैक्टर को चोर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। आशा जताया जा रहा है कि चोर ट्रैक्टर को लेकर बिहार निकल गए हैं। पुलिस सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से चोरों को पकड़ने में जुटी हुई है।
इस संबंध में सकलडीहा थाना अध्यक्ष हरिनारायण पटेल ने बताया कि दरवाजे पर खड़ी ट्रैक्टर को चोरों ने चोरी कर लिया है मामले का मुकदमा लिखकर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों को पकड़ने की कार्रवाई की जा रही है जल्द ही ट्रैक्टर को भी बरामद कर दिया जाएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*