नगवां-चोचकपुर पीपापुल पर आवागमन हुआ शुरू, कई महीनों बाद मिलने लगी सुविधा

चंदौली और गाजीपुर के लोगों को मिलेगी बड़ी राहत
शादी ब्याह के सीजन में आवागमन में होगी सुविधा
महाकुम्भ के चलते बंद कर दिया गया था पीपा का पुल
चंदौली जिले के धानापुर में गंगा नदी पर नगवां-चोचकपुर के बीच बने पीपा पुल पर शुक्रवार से फिर आवागमन शुरू हो गया है। इस पीपापुल के बनने से चंदौली और गाजीपुर के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी।
प्रयागराज में महाकुम्भ के दौरान पुल पर लगी लोहे की प्लेटें वहां भेज दिए जाने से करीब तीन महीने से पुल पर आवागमन बंद हो गया था। चंदौली और गाजीपुर को सीधे जोड़ेने वाले गंगा पर बने इस पांटून पुल को 15 नवंबर को चालू किया गया था। इसी बीच प्रयागराज में महाकुम्भ के आयोजन को लेकर शासन के निर्देश पर जनवरी में यहां की प्लेटों को हटाकर कुम्भ क्षेत्र में भेज दिया गया। जो अब वापस आया है।
पीपापुल के प्रभारी जेई ने बताया कि पीपापुल का कार्य पूर्ण होने के साथ ही शुक्रवार से इस पर आवागमन शुरू कर दिया गया है। इस बीच करीब जनवरी से मार्च तक पुल पर पूरी तरह से आवागमन बंद हो गया था। जिससे लोगों को लंबा चक्कर लगाना पड़ता था। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि इस बार इस पुल का लाभ बहुत नहीं मिल पाएगा। कारण की बनने के डेढ़ महीने बाद तीन महीने तक पुलिया बंद रहा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*