ट्रेनिंग IAS करने वाले हैं गांव की विजिट, ऐसे हो रही हैं गांवों को अप टू डेट दिखाने की तैयारी
सेवड़ी हुदहुदीपुर गांव में आइएएस अधिकारियों का होगा आगमन
डीपीआरओ ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा
9-16 नवंबर तक जिले में आ रहे हैं ट्रेनिंग IAS अफसर
चंदौली जिले के सेवड़ी हुदहुदीपुर गांव में आने वाले प्रशिक्षु आइएएस अधिकारियों के आगमन को लेकर डीपीआरओ ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
आइएएस अधिकारियों के आगमन को लेकर डीपीआरओ ने मंगलवार की शाम को सेवड़ी ग्राम सभा में पहुंचकर सचिवालय भवन, ग्राउंड, साफ-सफाई, अमृत सरोवर आदि का निरीक्षण किया। उनके ठहरने, खाने पीने आदि विषयों पर प्रधान आशुतोष कुमार सिंह के साथ चर्चा की।
आपको बता दें कि विकास खंड चहनिया के राष्ट्रीय स्तर पर कांवर ग्राम सभा को राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार व दो बार मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। सेवड़ी हुदहुदीपुर गांव को रास्ट्रपति, मुख्यमंत्री, डा. राममनोहर लोहिया वाराणसी मंडल में, भारत सरकार नीति आयोग का प्रथम अवार्ड, आइएसओ सर्टिफिकेट, स्वच्छता पुरस्कार, जल जीवन मिशन, डा. राममनोहर लोहिया का दो बार पुरस्कार मिल चुका है। जिसे लेकर नौ से लेकर 16 नवंबर तक प्रशिक्षु अधिकारी जनपद में क्षेत्र भ्रमण के लिए निर्धारित प्रारूप पर जिलाधिकारी के निर्देश पर चिन्हित कर दोनों गांवों में प्रशिक्षु अधिकारी रुककर जायजा लेंगे। इसके लिए कांवर ग्राम सभा के ग्राम प्रधान धीरज सिंह व सेवड़ी ग्राम सभा के आशुतोष कुमार सिंह को पत्र जारी हो चुका है।
जिला पंचायत अधिकारी नीरज कुमार सिन्हा, सलाहकार अधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव संग में एडीओ पंचायत अधिकारी अधिकारी राकेश कुमार दीक्षित, ग्राम विकास अधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार, तकनीकी सहायक शिवचरण सिंह कुछ कार्यों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*