जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

शहीद कुलदीप मौर्य के लिए धानापुर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन, जल्द बनेगा गांव का गेट

 सैयदराजा विधायक सुशील सिंह के प्रतिनिधि अन्नू सिंह ने लोगों की मांग पर कहा कि शहीद कुलदीप कुमार मौर्या के नाम से गेट निर्माण हेतु विधायक निधि से पैसे का भुगतान किया जा चुका है। एक सप्ताह के अंदर निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
 

6 सितंबर 2020 को राजौरी सेक्टर में  शहीद हुए थे कुलदीप

विधायक निधि से बनेगा गांव का गेट

शहीद के नाम पर सड़क का भी होगा नामकरण

विधायक प्रतिनिधि ने दिया आश्वासन

चन्दौली जिले के धानापुर के रहने वाले लाल 6 सितंबर 2020 को राजौरी सेक्टर में  शहीद  हुए कुलदीप कुमार मौर्या के पैतृक आवास क्षेत्र के पूरा चेता दुबे में बुधवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के  दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री आर.पी. कुशवाहा सहित तमाम राजनीतिक एवं समाजसेवी, सभ्रांत नागरिकों ने पहुंचकर शहीद की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित किया । इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।

Tribute meeting

      सभा को संबोधित करते हुए दर्जाप्राप्त राज्य मंत्री आर.पी. कुशवाहा ने कहा कि एक तरफ दुःख इस बात का है कि शहीद कुलदीप कुमार मौर्या परिवार को छोड़कर चले गए, लेकिन दूसरी तरफ इस बात का गर्व भी है कि वे इस भारत माता की रक्षा के लिए अपनी  कुर्बानी दिए। उन्होंने कहा कि शहीद के परिवार के लिए जहां भी जरूरत होगी मैं पीछे कभी नही हटूंगा।

Tribute meeting

 सैयदराजा विधायक सुशील सिंह के प्रतिनिधि अन्नू सिंह ने लोगों की मांग पर कहा कि शहीद कुलदीप कुमार मौर्या के नाम से गेट निर्माण हेतु विधायक निधि से पैसे का भुगतान किया जा चुका है। एक सप्ताह के अंदर निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। वहीं सड़क को शहीद का नाम पर किए जाने की मांग पर उन्होंने बताया कि बीच में सड़क का कुछ हिस्सा ठीक नहीं है। उसकी मरम्मत कराकर शहीद कुलदीप मौर्या मार्ग नामकरण कर दिया जाएगा।

राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक जे.पी.रावत, बजरंगी प्रसाद, रामजी कुशवाहा ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य राजेश यादव, रामजन्म यादव, राम आशीष मौर्या, अरविंद मौर्या, डा.नरेंद्र देव शर्मा, वीरेंद्र यादव, राम आसरे यादव, अंगद मौर्य, महेंद्र राम, प्रदीप मौर्य, दिलीप मौर्य, दिनेश मौर्या, मृत्युंजय मौर्य, ममता मौर्य, अंजनी देवी, लीलावती देवी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। सभा का संचालन मुकेश मौर्या ने किया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*