सैनिक सम्मान के साथ CRPF जवान अरविंद यादव को अंतिम विदाई, उपेंद्र फौजी ने दी श्रद्धांजलि
सीआरपीएफ की 187वीं बटालियन में तैनात थे जवान अरविंद यादव
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में ड्यूटी के दौरान पायी वीरगति
उपेंद्र फौजी ने श्रद्धांजलि देते हुए परिजनों को दी सांत्वना
चंदौली जिले के ग्राम सभा मोलनापुर के वीर पुत्र और सीआरपीएफ की 187वीं बटालियन में तैनात जवान अरविंद यादव को शनिवार को उनके पैतृक गांव में सैनिक सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। अरविंद यादव जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में ड्यूटी के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए थे।

सुबह से ही गांव में शोक और गर्व का माहौल था। परिजनों, ग्रामीणों और दूर-दराज से आए लोगों की आंखें नम थीं, वहीं देशभक्ति की भावना भी चरम पर थी। सैनिक प्रकोष्ठ के साथियों ने अंतिम यात्रा में कंधा देकर और तिरंगे में लिपटे पार्थिव शरीर को सलामी देकर अपने वीर साथी को विदाई दी।
जिलाध्यक्ष उपेंद्र फौजी ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा, “एक सैनिक सच्चा देशभक्त होता है, जो मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने में कभी पीछे नहीं हटता। इस कठिन समय में हमारा सैनिक प्रकोष्ठ परिवार शहीद के परिजनों के साथ खड़ा है।”

अंतिम यात्रा में प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों और हजारों ग्रामीणों का सैलाब उमड़ पड़ा। भावुक माहौल में हर किसी की आंखें भर आईं।
इस अवसर पर वीरेंद्र कुमार, नामवर सिंह, अजीत कनौजिया, महेंद्र यादव, रामाश्रय सिंह यादव, सुनील यादव, विनय राय, विधानसभा अध्यक्ष मंगल देव, रमेश पाल, महेंद्र यादव, रामविलास यादव, इंद्रपाल सिंह, नंदलाल, राजेश विश्वकर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे।

शहीद अरविंद यादव के सम्मान में पूरे गांव ने उन्हें अंतिम सलामी दी। तिरंगे में लिपटा उनका पार्थिव शरीर जब श्मशान की ओर बढ़ा, तो “भारत माता की जय” और “अरविंद यादव अमर रहें” के नारों से वातावरण गूंज उठा।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






