सड़क के किनारे धंसने से पलट गया ट्रक, बाल-बाल बचे खलासी व ड्राइवर
धानापुर कोटे का राशन लेकर जा रहा ट्रक नेकनामपुर मार्ग पर पलटा
चालक और क्लीनर ने कुद कर बचाई अपनी जान
चंदौली जिले के धानापुर कोटे का राशन लेकर जा रहा एक ट्रक शनिवार को करी नेकनामपुर मार्ग पर जा रहा था। उसी दौरान हिंगुतरगढ़ मड़ियापर के बीच मिट्टी धंसने के कारण पूरा सामान लदा ट्रक पलट गया। इस हादसे के दौरान संयोग अच्छा रहा कि चालक और क्लीनर कूद गए, जिससे उनकी जान बच गयी।
आपको बता दें कि नेकनामपुर मार्ग पर हिंगुतरगढ़ मड़ियापर के बीच कोटे का राशन लेकर जा रहा एक ट्रक सड़क के किनारे की मिट्टी धंसने के कारण अचानक पलट गया। ट्रक धानापुर कोटे का राशन लेकर जा रहा था। यह ट्रक आसपास के गांव में कोटे का राशन पहुंचाने के काम में लगाया गया था। लेकिन सिंगल सड़क होने के कारण उसका एक पहिया सड़क से थोड़ा नीचे उतर गया और वहां मिट्टी अचानक धंसने लगी, जिससे अधिक लोड होने के कारण ट्रक का पहिया धंस गया और इसके बाद पूरा ट्रक ही पलट गया।
लोगों ने बताया कि इस घटना के दौरान संयोग अच्छा रहा कि ट्रक धीरे धीरे पलटा, जिससे ड्राइवर और क्लीनर ट्रक से कूदकर भागने में सफल रहे। इससे किसी की जान माल का खतरा नहीं हुआ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*