धान की बुवाई से पहले बिगड़ा नलकूप, किसान परेशान, आंदोलन की दी चेतावनी

चंदौली जिले के धानापुर क्षेत्र के छरबलियाँ गांव में स्थित नलकूप संख्या 166 की पाइप लंबे समय से खराब पड़ी हुई है। अब जब धान की नर्सरी डालने का समय आ चुका है, तब भी मरम्मत न होने से किसानों में भारी चिंता है। किसानों का आरोप है कि कई बार तहसील से लेकर संबंधित अधिकारियों तक गुहार लगाने के बावजूद अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।

बताते चलें कि भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन के वाराणसी युवा मंडल अध्यक्ष पिंटू पाल और चंदौली युवा जिलाध्यक्ष विजयकांत पासवान ने गुरुवार को क्षेत्रीय दौरे के दौरान किसानों की समस्या को मौके पर देखा और अपनी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि अगर एक सप्ताह के भीतर नलकूप की पाइप दुरुस्त नहीं कराई गई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
इस सम्बन्ध में किसानों ने बताया कि मई माह का अंतिम सप्ताह चल रहा है और धान की नर्सरी डालने का यही उपयुक्त समय होता है। पाइप की मरम्मत न होने से खेतों की सिंचाई रुक गई है, जिससे नर्सरी डालने में देरी हो रही है। इससे फसल पर गंभीर असर पड़ सकता है और किसानों के समक्ष आजीविका का संकट खड़ा हो सकता है।

किसान नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन कर प्रशासन को जगाने का काम करेंगे। उन्होंने नलकूप विभाग और जनप्रतिनिधियों को चेताया कि इस लापरवाही की जिम्मेदारी उन्हें उठानी होगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*