जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

2 मोटर साइकिलों के साथ 2 बाइक चोर अरेस्ट, वाहन चोरी गैंग का हुआ खुलासा

बलुआ थाना पुलिस की टीम द्वारा दो बाइक चोरों को अरेस्ट करते हुए उनके पास से 2  चोरी की मोटर साइकिलें बरामद की हैं। ये दोनों मोटर साइकिल चोर जनपद में कई जगहों से गाड़ियों की चोरी कर चुके हैं।
 

बलुआ पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

रसूलपुर तिराहे से 2 बाइक चोरों को पकड़ा

 2 चोरी की गाड़ियां भी बरामद
 

चंदौली जिले की बलुआ थाना पुलिस की टीम द्वारा दो बाइक चोरों को अरेस्ट करते हुए उनके पास से 2 चोरी की मोटर साइकिलें बरामद की हैं। ये दोनों मोटर साइकिल चोर जनपद में कई जगहों से गाड़ियों की चोरी कर चुके हैं। इनको रसूलपुर तिराहे से मंगलवार को ही पकड़ा गया था।


जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अंकुश लगाने के क्रम में दिये गये निर्देश के अनुपालन में बलुआ थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा के कुशल नेतृत्व में उपनिरीक्षक कैलाशनाथ सिंह ने अपने हमराहियों के साथ मिलकर इन दोनों को रसूलपुर तिराहे से मंगलवार की देर शाम दबोच लिया है। 


पुलिस ने बताया कि मुखबिर सूचना पर ग्राम चहनियां से मुकदमा अपराध संख्या 244/23 अन्तर्गत धारा 379 भादवि मे प्रकाश में आये अभियुक्त नीरज राय पुत्र वशिष्ठ राय और अजय गौड पुत्र छांगुर गौड को धर दबोचा है। नीरज राय सकलडीहा कोतवाली इलाके के ग्राम दुर्गापुर का रहने वाला है, जबकि अजय गौड पुत्र छांगुर गौड चंदौली कोतवाली के ग्राम फगुइयां का रहने वाला है।  
 

Two Bike Lifters Arrested

मामले में बताया जा रहा है कि 27 नवंबर की शाम 16.00 बजे बाइक पैशन प्रो नं UP67 L 6299 को अज्ञात चोरों द्वारा चहनिया बाजार से चोरी किया गया था। इसके सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कराया गया था। फरियादी सेरूका गांव के मनोज कुमार पुत्र माधुरी गुप्ता ने शिकायत की थी चहनिया बाजार से उनकी बाइक गायब हो गयी थी।  पूछताछ करने पर चोरों ने बताया कि वे भिन्न भिन्न जगहों पर घूम फिर कर आस पास के क्षेत्रों में चोरी की घटना किया करते हैं।      

     
इन चोरों के पास से दो चोरी की बाइक, जिसमें एक पैशन प्रो काले रंग की मोटर साइकिल नं UP 67L 6299  और दूसरी 2.एचएफ डिलेक्स नीला व काले रंग की है, जिस पर UP 62 AE 2022 नंबर लिखा हुआ है। 


इनको गिरफ्तारी करने वाली टीम में थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्र के साथ उपनिरीक्षक कैलाशनाथ सिंह, अमित कुमार सिंह, और सिपाही संजय कुमार शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*