धीना पुलिस ने पकड़े 10-10 हजार के दो इनामी बदमाश, पशु तस्करी के मामले में थे वांछित
धीना पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
एसपी ने रखा था 10 हजार का थ इनाम
देशी शराब की दुकान के पास से गिरफ्तार
बताते चलें कि कानून व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के दृष्टिगत डॉ0 अनील कुमार, पुलिस अधीक्षक चन्दौली के कुशल निर्देशन में चन्दौली पुलिस द्वारा शातिर व पेशेवर अपराधियों के विरुद्ध लगातार प्रभावी पुलिस कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।
गौ-तस्करों व वांछित व पुरस्कार घोषित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना धीना पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-04/2024 धारा-3(1) उ0प्र0 गिरोह बन्द निवारण अधिनियम के अभियोग में वांछित व 10-10 हजार रुपये पुरस्कार घोषित अंतर्जनपदीय अभियुक्त सुजीत कुमार भारती पुत्र राम सूरत भारती निवासी वार्ड नं0 02 शास्त्री नगर केशवपुर जनपद चंदौली व जितेन्द्र कुमार पुत्र स्व0 शंकर राम नि0ग्रा0 धनौर पो0 जमुनीपुर थाना चन्दौली को कटरिया देशी शराब के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।
गिरफ्तारशुदा पुरस्कार घोषित अभियुक्त का नाम व पता-
1. अभियुक्त सुजीत कुमार भारती पुत्र राम सूरत भारती निवासी वार्ड नं0 02 शास्त्री नगर केशवपुर जनपद चंदौली
2. जितेन्द्र कुमार पुत्र स्व0 शंकर राम नि0ग्रा0 धनौर पो0 जमुनीपुर थाना चन्दौली
गौ-तस्करो का आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं-011/2023 धारा-3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशुक्रूरता अधिनियम थाना धीना चन्दौली
2. मु0अ0सं0-04/2024 धारा-3(1) उ0प्र0 गिरोह बन्द निवारण अधिनियम थाना धीना चन्दौली
इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम मे प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव मय पुलिस टीम सम्मलित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*