धानापुर और सकलडीहा पुलिस ने मिलकर 2 शातिर अपराधियों को किया गिरफ्तार, अवैध असलहे भी बरामद
चंदौली जिले के थाना धानापुर व थाना सकलडीहा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 01 अवैध पिस्टल व 04 जिन्दा कारतूस नाजायज व 01 डीबीबीएल गन 12 बोर व 02 कारतूस 12 बोर व एक वाहन स्कार्पियों के साथ 02 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा जनपद अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दिये गये आदेश व निर्देश के क्रम में प्रशान्त कुमार सिंह थानाध्यक्ष धानापुर के नेतृत्व में उप निरीक्षक रमेश यादव को मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति अवैध असलहों के साथ सफेद रंग की स्कार्पियों से बिरना तिराहा के रास्ते आ रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम जैसे ही पहुंची तो आ रही सफेद स्कार्पियों को रोकने का प्रयास किया गया परन्तु स्कार्पियों को रोकने के बजाय ग्राम बूढ़ेपुर गांव की तरफ से भागने लगे और लिंक मार्ग से थाना सकलडीहा क्षेत्र में प्रवेश कर नहर मार्ग से धरहरा की तरफ जाने लगे ।
तत्काल थानाध्यक्ष सकलडीहा को सूचित किया गया। स्कार्पियों को थाना धानापुर व थाना सकलडीहा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी कर के रोक लिया गया तथा स्कार्पियों वाहन में बैठे दो व्यक्तियों को गिरफ्तारी किया गया। गिरफ्तार किये गए अभियुक्त की पहचान- 1.राजकुमार यादव उर्फ मुट्टुन यादव पुत्र स्वर्गीय रामकृत यादव निवासी ग्राम बम्भनियांव रायपुर थाना धानापुर जनपद चंदौली 2.अरविन्द यादव पुत्र स्वर्गीय हरि यादव निवासी ग्राम नरौली थाना धानापुर जनपद चंदौली के रुप में हुई।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध थाना धानापुर पर मुकदमा अपराध संख्या 0111/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पुछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया लाईसेंसी शस्त्र की आड़ में हम लोग एक अवैध असलहा व कुछ कारतूस लिए थे, जिसके कारण हम पुलिस को देख कर भाग रहे थे। हम लोगो द्वारा अवैध पिस्टल व कुछ कारतूस को पीछे नहर में फेक दिए है ।
इस दौरान गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली संयुक्त पुलिस टीम में धानापुर थानाध्यक्ष प्रशान्त कुमार सिंह, थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह थाना सकलडीह, उप निरीक्षक रमेश यादव, कांस्टेबल आशीष कुमार, कांस्टेबल सर्वेश कुमार, कांस्टेबल प्रश्विन, कांस्टेबल रणविजय सम्मलित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*