जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सकलडीहा क्षेत्र की दो अलग-अलग घटनाएं, ट्रेन से कटकर दो की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस शवों को कब्जे में लेकर शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी। घटना की जानकारी होने पर मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। आनन-फानन घटना स्थल पर रोते बिलखते परिजन पहुंच गये।
 

सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के पीथापुर और तुलसी आश्रम के समीप हुई घटना

रेल पटरी पार करते समय ट्रेन की चपेट में आए प्रेम बिलास राय

दूसरी घटना में सुशील राजभर की हुई मौके पर ही मौत

चंदौली जिले के सकडीहा कोतवाली क्षेत्र के तुलसी आश्रम स्टेशन के समीप और पीथापुर गांव के समीप मंगलवार को दो लोगों की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। इसकी जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस शवों को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई में जुटी है। घटना के बाद रोते बिलखते परिजन पहुंच गये।

आपको बता दें कि कोतवाली क्षेत्र के ढोढ़ीया गांव निवासी 72 वर्षीय प्रेम बिलास राय अपने किसी रिश्तेदारी में जा रहे थे। वह पीथापुर गांव के समीप रेल पटरी पार करने लगे। इस दौरान किसी ट्रेन की चपेट में आ गए। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। दूसरी घटना धीना थाना क्षेत्र के पसाई गांव निवासी मुन्ना राजभर का 22 वर्षीय पुत्र सुशील राजभर का तुलसी आश्रम रेलवे स्टेशन के समीप दुबौलिया गांव के समीप ट्रेन से कटकर मौत हो गई। घटना के आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस शवों को कब्जे में लेकर शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी। घटना की जानकारी होने पर मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। आनन-फानन घटना स्थल पर रोते बिलखते परिजन पहुंच गये।

वही मृतक सुशील की मां कुसुम, भाई श्रवण, पिता मुन्ना राजभर का रो- रोकर बुरा हाल रहा। कोतवाल हरिनारायन पटेल ने बताया कि शवों को पीएम के लिए भेज दिया गया है। पीड़ित परिवारों के बयान पर अगली कार्रवाई की जा रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*