ट्रेन से कटकर दो लोगों की मौत ,परिजनों में मचा कोहराम
कैंसर पीड़ित कल्लू राम की मौत
नोनार गांव के निवासी डोमन पाल की मौत
पोर्टमार्टम के लिए भेजी गयी लाश
चंदौली जनपद के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के सकलडीहा रेलवे स्टेशन और तुलसी आश्रम रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से कटकर अलग-अलग दो घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई, जिससे परिजनों में कोहराम मच गया।
पहला हादसा उस समय हुआ जब तुलसी आश्रम रेलवे स्टेशन के समीप एक चरवाहा अपनी बकरी चरा रहा था। तो वहीं दूसरा हादसा सकलडीहा रेलवे स्टेशन के पास हुआ, जहां एक कैंसर रोग से पीड़ित व्यक्ति की भी ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। अलग-अलग स्टेशन पर दो लोगों के कट जाने से उनको पहचानने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। सूचना पर पहुची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है।
आपको बता दें कि जनपद कैसे सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के ओनावल गांव के कल्लू राम (उम्र 55) वर्ष कैंसर से पीड़ित थे। ये सकलडीहा रेलवे स्टेशन पर किसी ट्रेन की चपेट में आने से इनकी मौत हो गई। दुर्घटना होने के बाद आसपास के लोगों ने पहचान किया तो घटना की जानकारी परिजनों को दिया। सूचना पर रोते बिलखते परिजन भी मौके पर पहुंचे और सूचना के बाद सकलडीहा कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
वहीं दूसरा घटना तुलसी आश्रम रेलवे स्टेशन के समीप हुयी। जहां नोनार गांव के निवासी डोमन पाल रेलवे लाइन के किनारे बकरी चरा रहे थे। तभी बकरी को बचाने के चक्कर में ट्रेन की जद में आ गए, जिससे इनकी भी मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पर पहुची सकलडीहा कोतावली पुलिस दोनों के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। दो लोगों की मौत के बाद दोनों के परिजनों का रो-रोकर हाल बुरा था। परिवार वालो को पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए शव को सौंप दिया जाएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*