सकलडीहा की 2 छात्राएं नागपुर स्टेशन से बरामद, कई तरह की निकल रही है कहानी
अपहरण-प्रेम प्रसंग के बीच झूल रहा है मामला
पीडीडीयू जंक्शन से स्पेशल ट्रेन से पहुंची थीं नागपुर
परिवार वाले नागपुर के लिए हो गए हैं रवाना
चंदौली जिले की सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली हाई स्कूल की दो छात्राओं को कई दिनों से खोजा जा रहा था। ये लड़कियां नागपुर स्टेशन पर बीते मंगलवार की दोपहर में बरामद हुयी। इनको आरपीएफ ने स्पेशल ट्रेन से बरामद किया। बरामद लड़कियों की कहानी प्रेम प्रसंग व अपहरण के बीच झूल रही है। फिलहाल दोनों लड़के मौके से फरार हो गए हैं।
बताया जा रहा है कि लापता दोनों छात्राओं की साइकिल और बैग स्कूल से बरामद होने के बाद से उनकी तलाश जारी थी। परिजनों के तहरीर पर कोतवाली पुलिस मुकदमा दर्जकर खोजबीन कर रही थी। लेकिन नागपुर आरपीएफ की टीम ने दोनों बच्चियों को बरामद किया और परिजनों को सूचना दी। सूचना पर परिजन नागपुर उनको लेने के लिए रवाना हो गए हैं।
आपको बता दें कि सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के अलग अलग गांव की रहने वाली दो किशोरी बरठी स्थित एक इंटर कॉलेज में बीते 22 जुलाई को पढ़ने पहुंची थीं। इस दौरान देर शाम तक दोनों घर वापस नहीं पहुंचीं तो परिजनों खोजबीन करने के बाद कोतवाली में मुकदमा दर्ज करा दिया। वहीं बुधवार की सुबह नागपुर आरपीएफ ने कोतवाल संजय सिंह को सूचना दी कि सकलडीहा क्षेत्र की रहने वाली दो छात्रा स्पेशल ट्रेन के जनरल कोच से बरामद हुई हैं।
पूछताछ के दौरान छात्राओं ने बताया कि उनको स्कूल के बाहर से कार सवारों ने अपहरण कर लिया था। पीडीडीयू जंक्शन के समीप कार से उतर कर ये दोनों शाम चार बजे ट्रेन में सवार हो गईं थीं। जबकि सकलडीहा कोतवाली पुलिस और परिजनों की जांच में कुछ और ही कहानी बयां हो रही है। पता चल रहा है कि उनके क्षेत्र के रहने वाले दो लड़के इनको अपने साथ लेकर गए थे। आरपीएफ की चेकिंग के दौरान वहां से दोनों लड़के भाग निकले, जिसके बाद लड़कियों को बरामद करके स्थानीय पुलिस को सूचना दी गयी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*