बाइक की आमने-सामने टक्कर में कमलेश व छोटू घायल, जिला अस्पताल में चल रहा इलाज
लक्ष्मणगढ़ का रहने वाला छोटू बाइक से किसी कार्यवश चहनियां आ रहा था। बीच में सिंगहा गांव के पास मुख्य मार्ग पर दोनों की बाइक की आमने सामने से टक्कर हो गयी, जिससे इस दुर्घटना में दोनों बुरी तरह से घायल हो गये।

बलुआ थाना क्षेत्र के सिंगहा गांव के पास एक्सीडेंट
बाइक की आमने-सामने टक्कर
दोनों बाइक सवार जिला चिकित्सालय के लिए रेफर
चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के सिंगहा गांव के पास रोड पर बाइक की आमने सामने टक्कर में दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये, जिसमे 40 वर्षीय कमलेश यादव व 35 वर्षीय छोटू बुरी तरह से घायल हो गये। घायलों को चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया, जहां हालत गम्भीर देख डॉक्टरों ने जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया है।
बताया जा रहा है कि कल्याणपुर निवासी कमलेश यादव अपने बाइक से बुधवार की दोपहर में चहनियां बाजार से वायरिंग का सामान लेकर घर वापस जा रहा था। लक्ष्मणगढ़ का रहने वाला छोटू बाइक से किसी कार्यवश चहनियां आ रहा था। बीच में सिंगहा गांव के पास मुख्य मार्ग पर दोनों की बाइक की आमने सामने से टक्कर हो गयी, जिससे इस दुर्घटना में दोनों बुरी तरह से घायल हो गये।

मौक पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने दोनों को बेहोशी हालत में ग्रामीणों ने एम्बुलेंस से चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा । जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर दोनों की गम्भीर अवस्था को देखते हुए जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*